साल 2025 में ये हैं दुनिया के 10 सबसे अमीर लोग

Story created by Renu Chouhan

17/1/2025

फोर्ब्स 2025 लिस्ट में इस दुनिया के सबसे अमीर लोग टेक, ई-कॉमर्स और फाइनेंस इंडस्ट्री से शामिल हुए हैं.

Image Credit:  X/TheEverythins

1. एलन मस्क - 421.2 बिलियन डॉलर की नेट वर्थ के साथ एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं.

Image Credit:  X/ElonMuskOde

2. जेफ बेजोस - अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस इस लिस्ट में 233.5 बिलियन डॉलर की सम्पत्ति के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

Image Credit:  X/JeffBezos

3. लैरी एलिसन - ऑरकेल कंपनी के को-फाउंडर लैरी एलिसन 209.7 बिलियन डॉलर नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.

Image Credit:  X/ElonFactsX

4. मार्क जुकरबर्ग - मेटा (फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हॉस्टऐप) के मालिक मार्क जुकरबर्ग की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उनकी सम्पत्ति है 202.5 बिलियन डॉलर.

Image Credit:  X/elonmuskADO

5. बरनैर्ड अरनॉल्ट - लग्ज़री चीज़ों का ब्रांड LVMH के CEO बरनैड 168 बिलियन डॉलर के साथ पांचवें नंबर पर हैं.

Image Credit:  X/SamoBurja

6. लैरी पैज - गूगल के को-फाउंडर लैरी 156 बिलियन डॉलर की सम्पत्ति के साथ इस लिस्ट में 6 पोजीशन पर हैं.

Image Credit:  X/yosefikr

7. सर्जे ब्रिन - 149 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ गूगल के दूसरे को-फाउंडर इस लिस्ट 7वें नबंर पर हैं.

Image Credit:  X/bennyjohnson

8. वॉरेन बफेट - बर्कशायर हैथवे के CEO वॉरेन बफेट 147.7 बिलियन डॉलर की सम्पत्ति के साथ इस लिस्ट में 8वीं पोजीशन पर हैं.

Image Credit:  X/walkerdeibel

9. स्टीव बॉलमर - माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व CEO इस लिस्ट में 124.3 बिलियन की सम्पत्ति के साथ 9 नंबर पर हैं.

Image Credit:  X/BaptisteVicini

10. जैनसेन हुआंग - Nvidia के को-फाउंडर और CEO 117.2 बिलियन डॉलर की सम्पत्ति के साथ टॉप 10 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में सबसे आखिरी नंबर पर हैं.

Image Credit:  X/heyshrutimishra

और देखें

नागा साधु क्या खाते हैं?

महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?

सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण

दिमाग तो तेज़ करते हैं ये 10 फूड

Click Here