26 जनवरी परेड के लिए टिकट की कीमत और बुक करने का आसान तरीका

Story created by Renu Chouhan

21/1/2025

26 जनवरी की परेड हम सभी अपने घर में बैठकर टीवी पर देखते हैं.

Image Credit:  PTI

लेकिन इस साल कुछ हटके किया जाए और इंडिया गेट जाकर अपनी आंखों से वहां बैठकर परेड देखी जाए.

Image Credit:  PTI

वो कैसे, चलिए यहां बताते हैं कि आप कैसे गणतंत्र दिवस परेड के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं.

Image Credit:  PTI

सबसे पहले आपको ये बता दें कि टिकट, 500, 100 और 20  रुपये की बुक होती हैं.

Image Credit:  PTI

गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए आप बनाए गए आउटलेट्स पर जाकर ऑफलाइन टिकट बुक सकते हैं.

Image Credit:  PTI

7 जनवरी से ऑफलाइन टिकट बुकिंग शुरू हो गई है, जो 25 जनवरी तक चलेंगी.

Image Credit:  PTI

यहां आप जाकर अपना एक फोटो, आईडी कार्ड (आधार, पैन, वोटर आईडी, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस शामिल हैं) देकर टिकट बुक करा सकते हैं.

Image Credit:  PTI

लेकिन इससे पहले आउटलेट पर अपनी कैटेगरी चुनना न भूलें. क्योंकि रिजर्व्ड सीट्स की टिकट 500, अनरिजर्व्ड सीट्स की टिकट 100 रुपये और कम दृश्यों वाली टिकट 20 रुपये है.

Image Credit:  PTI

आप अधिकतम 4 टिकट ही बुक करा सकते हैं, टिकट बुक कराने के बाद पेमेंट रसीद लेना न भूलें.

Image Credit:  PTI

वहीं, ऑनलाइन आप भारत सरकार की वेबसाइट https://aamantran.mod.gov.in/ से टिकट बुक करा सकते हैं. इसी वेबसाइट के ऐप से भी टिकट बुक की जा सकती है.

Image Credit:  aamantran.mod.gov.in

और देखें

नागा साधु क्या खाते हैं?

महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?

कुंभ, अर्ध कुंभ और महाकुंभ...जानिए क्या है फर्क

महाकुंभ हर 12 साल में क्यों होता है?

Click Here