क्रुणाल पांड्या को IPL से कितना पैसा मिलेगा? 

image credit: Instagram/krunalpandya_official

क्रुणाल का जलवा

आईपीएल 2025 में हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या अपने कौशल का जलवा बिखेर रहे हैं.

क्रुणाल पांड्या मौजूदा सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा हैं.

आरसीबी टीम में

image credit: Instagram/krunalpandya_official
image credit: Instagram/krunalpandya_official

आईपीएल फीस

आरसीबी ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में क्रुणाल पांड्या को 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा है.

image credit: Instagram/krunalpandya_official

बेस प्राइज

क्रुणाल का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये था.

ऑलराउंडर

हार्दिक पांड्या की तरह क्रुणाल भी बल्ले और गेंद से करामात करते हैं. उनकी गिनती शानदार ऑलराउंडर्स में होती है.

image credit: Instagram/krunalpandya_official

डेब्यू

क्रुणाल पांड्या ने साल 2016 में आईपीएल डेब्यू किया था. तब वो मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे.

image credit: Instagram/krunalpandya_official

2021 तक MI में

क्रुणाल साल 2016 से 2021 तक मुंबई इंडियंस का ही हिस्सा रहे. इसके बाद वो लखनऊ सुपर जायट्ंस टीम में शामिल हुए.

image credit: Instagram/krunalpandya_official

2024 तक LSG में

LSG टीम में वो 2024 तक रहे. इसके बाद आरसीबी में शामिल हो गए.

image credit: Instagram/krunalpandya_official

करियर

क्रुणाल पांड्या ने अब तक 131 आईपीएल मैचों में एक अर्धशतक की मदद से 1652 रन बनाए हैं.

image credit: Instagram/krunalpandya_official

कुल विकेट

पांड्या ने इस दौरान कुल 83 विकेट चटकाए हैं.

image credit: Instagram/krunalpandya_official

और देखें


बेहद ग्लैमरस है SRH की ये चीयरलीडर

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये काम करती हैं जोस बटलर की वाइफ

IPL के सबसे महंगे विदेशी प्‍लेयर्स

क्लिक करें