रक्षाबंधन के बाद राखी कितने दिन तक पहननी चाहिए? 
               रक्षाबंधन पर बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र व सुख-समृद्धि की कामना करती हैं. वहीं भाई बहनों की रक्षा का वचन देते हैं.
 Image Credit: Pexels
               लेकिन अक्सर मन में सवाल आता है कि राखी का त्योहार खत्म होने के बाद इसे कितने दिनों तक कलाई पर बांधे रखना चाहिए? 
 Image Credit: Pexels
               सनातन धर्म में किसी भी पवित्र वस्तु को तुरंत उतार देना अशुभ माना गया है. ऐसा ही राखी के साथ भी माना जाता है.
 Image Credit: Pexels
             Image Credit: Pexels
    धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, राखी को रक्षा सूत्र कहा गया है, जो भाई की रक्षा करता है. इसे 15 दिन तक बांधे रखना शुभ होता है.
             Image Credit: Pexels
   कुछ मान्यताओं के अनुसार, राखी को जन्माष्टमी तक बांधे रखना चाहिए. इस साल, रक्षाबंधन 9 अगस्त को है और जन्माष्टमी 15 अगस्त को है.
             Image Credit: Pexels
   जन्माष्टमी के बाद जब राखी उतारें तो उसे किसी पवित्र स्थान पर रखना चाहिए, जैसे किसी पेड़ के नीचे या तुलसी के पास.
             Image Credit: Pexels
   ज्योतिष के अनुसार, राखी को 16 दिन तक कलाई पर बांधे रखना फलदायी होता है. इसमें पूर्णिमा से अगले 15 दिन शामिल होते हैं.
             और देखें
   घर में रखे हैं लड्डू गोपाल तो जानें नियम
 तरक्की के लिए चाणक्य के नियम
  किस दिशा में नहीं होना चाहिए मुख्य द्वार
  धन आगमन का संकेत देते हैं ये सपने
     Click Here