इतनी थी श्रेयस अय्यर की पहली IPL Fees
image credit: Instagram/shreyasiyer96 महंगे प्लेयर
आईपीएल 2025 के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी श्रेयस अय्यर हैं.
पंजाब किंग्स ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. साथ ही उन्हें टीम का कप्तान भी बनाया है.
कप्तान
image credit: Instagram/shreyasiyer96 अय्यर ने 18वें सीजन में अब तक कुल 5 मैचों में 3 अर्धशतक की मदद से 250 रन बनाए हैं.
रन
image credit: Instagram/shreyasiyer96 image credit: Instagram/shreyasiyer96 पहली आईपीएल कमाई
लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में कब डेब्यू किया था और उनकी पहली आईपीएल कमाई कितनी थी.
Heading 3
खेले
श्रेयस अय्यर आईपीएल में अब तक 3 टीमों के लिए खेल चुके हैं.
image credit: Instagram/shreyasiyer96 हिस्सा
उनकी पहली टीम दिल्ली कैपिटल्स थी. इस टीम में वो 2015 से 2021 तक रहे.
image credit: Instagram/shreyasiyer96 2.60 करोड़ रुपये
आईपीएल 2015 में दिल्ली कैपिटल्स ने श्रेयस अय्यर को 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा था.
image credit: Instagram/shreyasiyer96 केकेआर में गए
इसके बाद आईपीएल 2022 में केकेआर ने श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.
image credit: Instagram/shreyasiyer96 कप्तानी में जीता खिताब
अय्यर ने आईपीएल 2024 में केकेआर की कप्तानी की और टीम को खिताब जिताया.
image credit: Instagram/shreyasiyer96 अब तक का करियर
अय्यर अब तक आईपीएल में कुल 121 मैचों में 24 अर्धशतक की मदद से 3377 रन बना चुके हैं. उनका हाएस्ट स्कोर नाबाद 97 रन है.
image credit: Instagram/shreyasiyer96 और देखें
बेहद ग्लैमरस है SRH की ये चीयरलीडर
कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात
ये काम करती हैं जोस बटलर की वाइफ
IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स
क्लिक करें