6 फरवरी: 1952 में एलिजाबेथ द्वितीय ने संभाला ग्रेट ब्रिटेन का सिंहासन
Story created by Renu Chouhan
06/2/2025 देश-दुनिया के इतिहास में 6 फरवरी की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है:-
Image Credit : Openart
1890 में महान स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न खान अब्दुल गफ्फार खान का जन्म.
Image Credit: X/kharge
1911 में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन का जन्म. रोनाल्ड विल्सन रीगन अपने शानदार व्यक्तित्व और अंदाज के कारण दुनिया भर में खासे लोकप्रिय रहे. वह इस पद पर पहुंचने वाले एकमात्र फिल्म अभिनेता थे.
Image Credit: X/RyanAFournier
1931 में मोतीलाल नेहरू का निधन.
Image Credit: X/ShashiTharoor
1952 में एलिजाबेथ द्वितीय ने ग्रेट ब्रिटेन की राजगद्दी संभाली. उन्होंने वर्ष 2002 में ब्रिटेन के राज सिंहासन पर अपने 50 वर्ष पूरे करने का जश्न मनाया था.
Image Credit: Unsplash
1958 में म्यूनिख में एक विमान दुर्घटना में 21 लोग मारे गए. इनमें मैनचेस्टर युनाइटेड फुटबाल क्लब के सात खिलाड़ी भी थे.
Image Credit: Unsplash
1959 में अन्ना चांडी केरल उच्च न्यायालय की पहली महिला न्यायाधीश नियुक्त हुईं.
Image Credit: Unsplash
1971 में अपोलो 14 के जरिए चांद पर पहुंचे एलन शेपर्ड ने दो दिन तक चांद पर चहलकदमी के दौरान एक गोल्फ़ क्लब से गोल्फ बॉल को हिट किया और चांद पर गोल्फ़ खेलने वाले पहले व्यक्ति बन गए.
Image Credit: Unsplash
1993 में अमेरिका के टेनिस खिलाड़ी आर्थर ऐश का एड्स से जुड़े निमोनिया से निधन. वह ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले अश्वेत खिलाड़ी थे.
Image Credit: X/DTNEtiquette
2002 में भारत ने सीमा में घुस आए पाकिस्तान के जासूसी विमान को मार गिराया.
Image Credit: Unsplash
2008 में भारत सरकार ने असम के माजुली द्वीप को वर्ष 2008 की विश्व विरासत सूची में शामिल करने के लिए सांस्कृतिक भू-स्थल के वर्ग में मनोनीत किया.
Image Credit: Unsplash
2024 में भारत ने कतर से 20 साल के लिए तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) के आयात को लेकर अबतक का सबसे बड़ा 78 अरब डॉलर का समझौता किया.
Image Credit: Unsplash
2024 में केंद्र सरकार ने 29 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर ‘भारत चावल' पेश किया.
Image Credit: Unsplash
और देखें
नागा साधु क्या खाते हैं?
महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?
कुंभ, अर्ध कुंभ और महाकुंभ...जानिए क्या है फर्क
महाकुंभ हर 12 साल में क्यों होता है?
Click Here