जहीर खान ही नहीं, ये इंडियन क्रिकेटर हैं एक बेटे के पिता

image credit: Instagram/zaheer_khan34

जहीर बने पिता

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर व लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर जहीर खान पहली बार पिता बने हैं.

जहीर खान की वाइफ सागरिका घाटगे ने बेटे को जन्म दिया है.

बेटे को जन्म

image credit: Instagram/zaheer_khan34

जहीर खान और सागरिका ने अपने बेटे का नाम फतेह सिंह खान रखा है.

नाम

image credit: Instagram/zaheer_khan34
image credit: Instagram/hardikpandya93

एक बेटे के पिता

जहीर के अलावा टीम इंडिया के कई क्रिकेटर्स एक बेटे के पिता हैं. चलिए इनके बारे में जानते हैं.

Heading 3

हार्दिक पांड्या

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी एक बेटे के पिता हैं. पांड्या के बेटे का नाम अगस्त्य है.

image credit: Instagram/ hardikpandya93

जन्म

हालांकि हार्दिक पांड्या और नताशा का तलाक हो चुका है. 30 जुलाई 2020 को अगस्त्य का जन्म हुआ था.

image credit: Instagram/ hardikpandya93

शिखर धवन

क्रिकेटर शिखर धवन भी एक बेटे के पिता हैं. उनके बेटे का नाम जोरावर है.

image credit: Instagram/shikhardofficial

तलाक

धवन ने आयशा मुखर्जी संग 2012 में शादी की थी. लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया. धवन के बेटे जोरावर का जन्म साल 2014 में हुआ है.

image credit: Instagram/shikhardofficial

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह भी एक बेटे के पिता हैं. उनकी वाइफ संजना गणेशन ने सितंबर 2023 में बेटे अंगद को जन्म दिया था.

image credit: Instagram/jaspritb1

और देखें


बेहद ग्लैमरस है SRH की ये चीयरलीडर

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये काम करती हैं जोस बटलर की वाइफ

IPL के सबसे महंगे विदेशी प्‍लेयर्स

क्लिक करें