पहली नीलामी में 10 लाख, आज 16.35 करोड़ है IPL Fees

image credit: Instagram/hardikpandya93

महंगे प्लेयर

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की गिनती आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ियों में होती है.

लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं था. कभी ऐसे भी दिन थे जब आईपीएल के सीजन में हार्दिक केवल 10 लाख में खरीदे गए थे

बदले दिन

image credit: Instagram/hardikpandya93
image credit: Instagram/hardikpandya93

नीता अंबानी

हार्दिक के पास न तो पैसे थे और ना ही पेटभर भोजन करने के लिए अनाज. उनके संघर्ष की कहानी खुद नीता अंबानी ने एक इंटरव्‍यू में बताई.

image credit: Instagram/nita.ambaniii

पहली बार मिलीं

MI की मालकिन नीता अंबानी ने बताया कि जब वे पहली बार हार्दिक और उनके भाई क्रुणाल से मिली थीं, तो दोनों दुबले-पतले थे.

जुनून देखा

वो कहती हैं कि तब उन्‍होंने उनकी खेल के प्रति भावना, जुनून देखा था.

image credit: Instagram/nita.ambaniii

खरीदा

इसके बाद नीता अंबानी ने हार्दिक पंड्या को साल 2015 में मुंबई इंडियंस के लिए 10 लाख की बेस प्राइस में खरीदा था. 

image credit: Instagram/hardikpandya93

आज हैं MI कप्तान

आज हार्दिक मुंबई इंड‍ियंस के कप्‍तान हैं और सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर्स में से एक हैं

image credit: Instagram/hardikpandya93

16.35 करोड़ फीस

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को 16.35 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.

image credit: Instagram/hardikpandya93

क्रुणाल की फीस

वहीं, उनके भाई क्रुणाल पांड्या की बात करें तो उन्हें इस सीजन RCB ने 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा है.

image credit: Instagram/hardikpandya93

और देखें


बेहद ग्लैमरस है SRH की ये चीयरलीडर

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये काम करती हैं जोस बटलर की वाइफ

IPL के सबसे महंगे विदेशी प्‍लेयर्स

क्लिक करें