निकोलस पूरन, ट्रेविस हेड, डेवोन कॉन्वे की IPL Fees
image credit: Instagram/devonconway88 घातक बल्लेबाज
निकोलस पूरन, ट्रेविस हेड और डेवोन कॉन्वे अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. चलिए इनकी आईपीएल फीस जानते हैं.
आईपीएल 2025 में निकोलस पूरन लखनऊ सुपर जांयट्स की टीम में हैं.
निकोलस पूरन
image credit: Instagram/nicholaspooran image credit: Instagram/nicholaspooran 21 करोड़ सैलरी
इस सीजन लखनऊ ने उन्हें 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.
image credit: Instagram/nicholaspooran करियर
निकोलस पूरन ने आईपीएल 2019 से अब तक कुल 81 मैच खेले हैं.
रन
इस दौरान उन्होंने 12 अर्धशतक की मदद से 2057 रन बनाए हैं.
image credit: Instagram/nicholaspooran ट्रेविस हेड
सनराइजर्स हैदराबाद ने धाकड़ प्लेयर ट्रेविस हेड को आईपीएल 2025 में 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.
image credit: Instagram/travishead34 कुल रन
ट्रेविस हेड ने अब तक कुल 30 मैचों में एक शतक और 6 अर्धशतक की मदद से 920 रन बनाए हैं.
image credit: Instagram/travishead34 डेवोन कॉन्वे
डेवोन कॉन्वे आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा है.
image credit: Instagram/devonconway88 6.25 करोड़ रुपये
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सीएसके ने डेवोन कॉन्वे को 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा है.
image credit: Instagram/devonconway88 और देखें
बेहद ग्लैमरस है SRH की ये चीयरलीडर
कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात
ये काम करती हैं जोस बटलर की वाइफ
IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स
क्लिक करें