बच्चों को हर उम्र में बुरी लगती हैं मम्मी-पापा की ये बातें

Story created by Renu Chouhan

17/03/2025

जी हां, कुछ बातें ऐसी होती हैं जो आप बच्चों से किसी भी उम्र में कहें... वो बुरी लगती हैं.

Image Credit:  Unsplash

क्योंकि आपका बच्चा जैसे ही इमोशन समझने लगता है उन्हें कुछ बातें उसी वक्त से बुरी लगने लग जाती हैं.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

इसीलिए माता-पिता होने के नाते कुछ बातों का आपको हमेशा ध्यान देना है और बच्चों को बिल्कुल भी नहीं कहना है.

1. सिर्फ दूसरे बच्चों की तारीफ - उनका बेटा कितना होशियार है...तुमसे अच्छा तो उनका बच्चा है...जैसे कई ताने हैं जो बच्चों को हर उम्र में बुरे लगते हैं.

Image Credit:  Unsplash

2. हमेशा बुराई करना - जैसे आपको अपनी तारीफ सुनना अच्छा लगता है, ठीक वैसे ही बच्चे भी तारीफ सुनना पसंद करते हैं. अगर तारीफ नहीं कर सकते तो उनकी हमेशा बुराई भी न करें.

Image Credit:  Unsplash

3. माता-पिता का आपसी झगड़ा - बच्चा किसी भी उम्र का हो, माता-पिता का एक-दूसरे से झगड़ना या फिर एक-दूसरे से साथ बुरा व्यवहार बच्चों के दिमाग पर बहुत बुरा असर डालता है.

Image Credit:  Unsplash

4. भाई-बहनों में कंपेयर - आपके अपने बच्चों हो या फिर रिश्तेदारों के, कभी भी बच्चों को एक-दूसरे से कंपेयर न करें. ये बच्चों को सबसे ज्यादा बुरा लगता है.

Image Credit:  Unsplash

5.  मैं तुमसे प्यार नहीं करता/करती - खासकर छोटे बच्चों को ये शब्द बहुत ही बुरे लगते हैं, और बड़े बच्चों को भी. इसीलिए ये शब्द तो अपन मुंह से निकाले ही नहीं.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

3-4 साल के बच्चों को पढ़ाने के आसान तरीके

किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?

10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों

iPhone 16e: तस्वीरों में देखें Apple का सबसे किफायती फोन

Click Here