10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों
Story created by Renu Chouhan
07/03/2025 शादी और फिर बच्चे, इन दोनों ही जिम्मेदारियों के चलते अगर आपका करियर थम गया है तो आज आपको बताते हैं ऐसे 10 बिज़नेस आइडियाज़, जिनसे आप अच्छी कमाई कर सकती हैं.
Image Credit: MetaAI
1. ट्यूशन - बच्चे होने के बाद अपने बच्चों को तो पढ़ाती ही हैं, इसी में और बच्चों को भी जोड़ दें. और ट्यूशन सेंटर की शुरुआत करें.
Image Credit: MetaAI
Image Credit: MetaAI
2. खाने का बिजनेस - जो भी आप अच्छा बनाती हूं आप उसे ही दूसरों को खिलाना शुरू कर सकती हैं. इससे आपकी अच्छी कमाई होगी.
3. ड्रॉपशिपिंग - ये बिज़नेस काफी बूम पर है, इसमें आपको बिना किसी इनवेस्टमेंट के, सिर्फ दूसरों का सामान ऑनलाइन बेचना होता है, अपना प्रॉफिट निकालकर.
Image Credit: MetaAI
4. राइटिंग - अगर आपको लिखने का शौक है तो आप कंटेट राइटिंग से भी खूब कमा सकती हैं.
Image Credit: MetaAI
5. बिजनेस करें - अपने आस-पास का मार्केट देखें, उसके मुताबिक स्मॉल बिज़नेस की शुरुआत आप कर सकती हैं.
Image Credit: MetaAI
6. बेकरी - आज भी केक और पेस्ट्री जैसी चीज़ें लोगों को बनाना नहीं आता, लेकिन हर मौके पर इसकी डिमांड होती है. आप घर से बेकरी चला सकती हैं.
Image Credit: MetaAI
7. कॉन्टेंट क्रिएटर - अपना एक नीश टॉपिक चुनकर आप उससे जुड़ी वीडियोज़ बनाकर खूब कमा सकती हैं. लेकिन थोड़ी रिसर्च जरूर करें.
Image Credit: MetaAI
8. मेकअप आर्टिस्ट - हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है, बस आपको इसी सोच के साथ मेकअप से जुड़ा कोर्स कर कमाई शुरू कर देनी है.
Image Credit: MetaAI
9. प्रॉपर्टी डीलर - अगर आपका ग्रुप बड़ा है तो आप इस काम को घर बैठे कर सकती हैं. बस ग्रुप में प्रॉपर्टीज़ डालनी हैं और ब्रोकरेज से कमाना है.
Image Credit: MetaAI
10. वर्क फ्रॉम होम - अगर आपको कुछ भी समझ न आए तो आप ऑनलाइफ जॉब पोर्टल्स पर वर्क फ्रॉम होम के ऑप्शन देखते रहें और फिर अपनी पसंद का काम चुनें.
Image Credit: MetaAI
नोट- हर काम में आपको वक्त के साथ अपडेट होना पड़ेगा, तभी अच्छी कमाई कर पाएंगी.
Image Credit: MetaAI
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?
सांप से कई ज्यादा जहरीले होते हैं ये 5 जानवर
iPhone 16e: तस्वीरों में देखें Apple का सबसे किफायती फोन
Click Here