3-4 साल के बच्चों को पढ़ाने के आसान तरीके

Story created by Renu Chouhan

17/03/2025

नई मॉम्स के लिए सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर अपने छोटे बच्चों को कैसे पढ़ाया जाए.

Image Credit:  Unsplash

क्योंकि ये छोटे-छोटे बच्चे कुछ ही सेकेंड पढ़ने के बाद बोर हो जाते हैं.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

इसीलिए आज आपको कुछ मज़ेदार तरीके बता रहे हैं जिनकी मदद से आप उन्हें आसानी से पढ़ा सकते हैं.

1. कलरफुल पढ़ाई - बच्चों को रंगों के साथ बातें बहुत जल्दी और आसानी से समझ आती हैं. आप पेन के बजाय स्केच पैन या कलर्स से लिखकर पढ़ाएं.

Image Credit:  Unsplash

2. फोटोज़ से पढ़ाएं - आपका बच्चा CAT नहीं पढ़ेगा लेकिन बिल्ली की तस्वीर के साथ वो जरूर समझ जाएगा, इसीलिए फोटोज़ की मदद से पढ़ाएं.

Image Credit:  Unsplash

3. गैजेट से पढ़ाएं - पैरेंट्स की ही तरह बच्चे भी टीवी और मोबाइल के दीवाने हैं. इसीलिए उन्हें पढ़ाई भी इन्हीं गैजेट से कराएं, वो बहुत जल्दी समझेंगे.

Image Credit:  Unsplash

4. क्राफ्ट बनाएं - बच्चों के साथ बैठकर DIY जितना हो सके उतना करें, इससे बच्चे की लर्निंग पावर बहुत तेज़ी से बढ़ती है.

Image Credit:  Unsplash

5. डांट नहीं प्यार - छोटे बच्चे यानी 5 साल तक के बच्चों को वैसे भी डांटना नहीं चाहिए. ये फॉर्मूला पढ़ाई में भी अपनाएं, उन्हें एक दिन में कुछ नहीं आएगा, इसीलिए हर दिन प्रैक्टिस कराएं.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?

10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों

iPhone 16e: तस्वीरों में देखें Apple का सबसे किफायती फोन

Click Here