ये हैं नवजोत सिंह सिद्धू की बहू
Story Created By: Arti Mishra image credit: inayatsidhu27 पूर्व भारतीय क्रिकेटर व कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पर्सनल लाइफ काफी दिलचस्प है.
आज हम आपको सिद्धू की बहू से मिलवाएंगे, जो काफी खूबसूरत हैं.
image credit: inayatsidhu27 image credit: inayatsidhu27 नवजोत सिंह सिद्धू की बहू का नाम इनायत रंधावा है, जिनका पालन-पोषण पटियाला में हुआ है.
image credit: inayatsidhu27 इनायत रंधावा के पिता मनिंदर रंधावा हैं, जो पंजाब रक्षा सेवा कल्याण विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं.
सिद्धू के बेटे का नाम करण सिंह है, जो इनायत रंधावा के पति हैं.
image credit: inayatsidhu27 image credit: inayatsidhu27 करण और इनायत की शादी दिसंबर 2023 में हुई थी.
image credit: inayatsidhu27 करण और इनायत की जोड़ी काफी परफेक्ट है. इसकी गवाही इनकी तस्वीरें देती हैं.
इनायत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर करण संग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
image credit: inayatsidhu27 इंस्टाग्राम पर इनायत के 11.5 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं.
image credit: inayatsidhu27 इनायत की सिद्धू के संग काफी अच्छी बॉन्डिंग है. इस तस्वीर में सिद्धू अपनी बेटी और बहू संग नजर आ रहे हैं.
image credit: inayatsidhu27 और देखें
प्यार में हिंदू से मुस्लिम बनी थी ये एक्ट्रेस
इन भारतीय क्रिकेटर्स के पास है इंजीनियरिंग की डिग्री
5 क्रिकेटर, जिनके पास है Military Rank
Army में कर्नल थे इस इंडियन क्रिकेटर के ससुर
क्लिक करें