30 जनवरी : नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या की
  Story created by Renu Chouhan
 30/1/2025                देश-दुनिया के इतिहास में 30 जनवरी की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है:-
  Image Credit : Openart
                1903 में लार्ड कर्जन ने कलकत्ता के मटकॉफ हॉल में इंपीरियल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया. वर्ष 1948 में इस लाइब्रेरी का नाम बदलकर नेशनल लाइब्रेरी कर दिया गया.
  Image Credit:  Openart
                1933 में राष्ट्रपति पॉल वान हिंडेनबर्ग ने अडोल्फ हिटलर को जर्मनी का चांसलर बनाया.
  Image Credit:  Unsplash
                1941 में नौवहन के इतिहास की एक बड़ी घटना में सोवियत संघ की एक पनडुब्बी ने जर्मनी का एक पोत डुबा दिया, जिससे उसमें सवार लगभग नौ हजार लोगों की मौत हो गई.
  Image Credit:  Unsplash
                1948 में शाम की प्रार्थना के लिए जा रहे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की नयी दिल्ली के बिड़ला भवन में हत्या. तभी से इस दिन को ‘शहीद दिवस' के रूप में मनाया जाता है.
  Image Credit:  Unsplash
                1965 में ब्रिटेन के लोगों ने द्वितीय विश्वयुद्ध के समय देश के प्रधानमंत्री रहे विंस्टन चर्चिल को अंतिम विदाई दी. चर्चिल एक कुशल कूटनीतिज्ञ और प्रखर वक्ता थे और वह एकमात्र प्रधानमंत्री थे, जिन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्हें ब्रिटेन की महानतम विभूतियों में गिना जाता है.
  Image Credit:  X/su_teing
                1985 में लोकसभा ने दल बदल विरोधी कानून पारित कर राजनीतिक दलबदलुओं के स्वत: अयोग्य होने का रास्ता साफ कर दिया.
  Image Credit:  Unsplash
                2004 में वैज्ञानिकों ने संवाददाता सम्मेलन में ऐलान किया कि मंगल पर भेजे गए अंतरिक्ष यान ‘अपोर्चुनिटी' को मंगल ग्रह पर आयरन ऑक्साइड की मौजूदगी के संकेत मिले हैं. इसका सीधा मतलब है कि संभवत: एक समय वहां पानी रहा होगा.
  Image Credit:  Unsplash
                2008 में चेन्नई की एक विशेष अदालत ने स्टाम्प घोटाला मामले के मुख्य आरोपी अब्दुल करीम तेलगी को 10 साल की सज़ा सुनाई.
  Image Credit:  Unsplash
                2009 में कोका कोला कंपनी ने ऐलान किया कि वह अमेरिका में अपने प्रमुख उत्पाद कोका कोला क्लासिक का नाम बदलकर कोका कोला करने जा रही है. कोका कोला के साथ ‘क्लासिक' शब्द को 1985 में जोड़ा गया था.
  Image Credit:  Unsplash
                2023 में पेशावर में उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में आत्मघाती बम विस्फोट में 61 लोगों की मौत, 150 से ज्यादा घायल.
  Image Credit:  Unsplash
            और देखें
  नागा साधु क्या खाते हैं?
  महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?
  कुंभ, अर्ध कुंभ और महाकुंभ...जानिए क्या है फर्क
  महाकुंभ हर 12 साल में क्यों होता है?
          Click Here