देखो! मेरा दिल कितना खूबसूरत

Story created by Renu Chouhan

10/1/2025

एक दिन एक जवान आदमी भीड़ में आकर ज़ोर-ज़ोर से चीखने लगा कि देखो, देखो...मेरा दिल कितना खूबसूरत है.

Image Credit: MetaAI

लोग उसे देखने लगे और उसका दिल देख हैरान हो गए. उसका दिल बिना किसी निशान के बिल्कुल परफेक्ट शेप में धड़क रहा था.

Image Credit: MetaAI

लोग उस आदमी के सुंदर से दिल को देखकर बहुत तारीफ करने लगे, लेकिन इतने में एक बूढ़े आदमी की भी चीखने की आवाज आने लगी.

Image Credit: MetaAI

ये बूढ़ा आदमी भी उसी भीड़ में चीख रहा था और अपना दिल दिखाते हुए कहने लगा कि देखो सबसे खूबसूरत दिल मेरा है, उस जवान शख्स का नहीं.

Image Credit: MetaAI

बूढ़े आदमी का दिल निशानों से भरा हुआ था, दिल के कुछ हिस्से टेढ़े-मेढ़े थे और कुछ तो गायब ही थे. ये सब देख उस आदमी के साथ वहां मौजूद लोग भी ज़ोंरो से हंसने लगे.

Image Credit: MetaAI

तो इतने में वो जवान शख्स उस बूढ़े आदमी के पास हंसता हुआ गया और कहने लगा कि तुम पागल हो, तुम्हारा दिल देखने में कितना बुरा है...और तुम कह रहे हो कि तु्म्हारा दिल सबसे खूबसूरत है.

Image Credit: MetaAI

इस पर वो बूढ़ा आदमी जवाब में कहता है कि तुम मेरे दिल पर जो निशान देख रहे हो, वो हर एक निशान लोगों को दिए मेरे प्यार को दर्शाता है. और ये जो दिल में लगे अलग-अलग टुकड़े देख हो वो मुझे लोगों से मिला उनका प्यार है. जिन्हें मैंने अपने दिल में फिक्स कर लिया.

Image Credit: MetaAI

बूढ़े आदमी ने आगे कहा कि ये जो मेरे दिल में मौजूद खाली गड्ढे और कट्स हैं वो ये दर्शाता है कि मैंने लोगों को प्यार तो किया लेकिन मुझे बदले में उनका प्यार मिला नहीं.

Image Credit: MetaAI

लेकिन तुम्हारा बिना स्कार्स और फ्रेश दिल ये दर्शाता है कि तुमने अभी तक किसी से प्यार ही नहीं किया, इसीलिए तुम्हारा दिल सिर्फ दिखने में सुंदर है.

Image Credit: MetaAI

ये सब सुन वो जवान आदमी शॉक हो गया और उसकी आंखों से आंसू बहने लगे. बूढ़े आदमी की बातें सुन उस लड़के अपने दिल का एक टुकड़ा तोड़ा और बूढ़े आदमी के दिल में लगा दिया.

Image Credit: MetaAI

मॉरल - सबसे खूबसूरत दिल वो है जिसने दूसरों से प्यार किया हो और प्यार वापस न मिलने वाला दर्द भी सहा हो. यानी जो प्यार, त्याग और सहानुभूति को समझता हो. 

Image Credit: MetaAI

और देखें

A.R.Rahman का पूरा नाम जानते हैं आप?

पैसा या परिवार? किसे चुना इस शख्स ने?

हे भगवान! 100 किलोमीटर लंबा जाम, 12 दिनों तक अटकी गाड़ियां

बोलने से पहले क्यों एक बार सोच लेना चाहिए!

Click Here