पैसा या परिवार? किसे चुना इस शख्स ने?
Story created by Renu Chouhan
09/1/2025 रामा दिन में 16 घंटे काम करता. वो सुबह जल्दी अपने घर से निकल जाता और रात को देर से काम से लौटता. उसके बच्चे दोनों ही समय सोए रहते थे.
Image Credit: MetaAI
रामा के काम का रूटीन इतना बिज़ी था वो कि उसका परिवार उसके साथ समय नहीं बिता पाता था. यहां तक कि वो संडे के दिन भी ज्यादा पैसे कमाने के लिए काम पर जाता.
Image Credit: MetaAI
ऐसे ही सालों बीत गए, रामा की मेहनत से उसका परिवार अच्छा खाना खाता, अच्छे घर में रहता और अच्छा लाइफस्टाइल जीता.
Image Credit: MetaAI
बस कमी थी, कि वो परिवार के साथ समय नहीं बिता पाता था. रामा दिन-रात मेहनत करता, उसकी मेहनत देख उसे प्रमोशन मिला और सैलरी बढ़ी. उसका परिवार उस इलाके का सबसे अमीर परिवार बन गया.
Image Credit: MetaAI
उसके बच्चे सबसे महंगे स्कूल में जाते और परिवार बड़े बंगले में शिफ्ट हो गया, पत्नी अपने पसंद के महंगे गहने खरीदती और माता-पिता सुकून से अपना वक्त बिताते.
Image Credit: MetaAI
देखते ही देखते ही उसके बच्चे अब बड़े हो गए और कॉलेज जाने लगे. बेटी आगे पढ़ाई के विदेश जाने वाली थी, कि उसने अपने पिता से कहा कि वो 1 दिन उसके साथ बिताए.
Image Credit: MetaAI
रामा ने हामी भरी और अगले दिन बेटी के लिए पहली बार ऑफिस से छुट्टी भी ली, लेकिन कल का काम वो आज ही निपटाने वाला था. यानी देर रात तक ऑफिस में काम करता.
Image Credit: MetaAI
अगले दिन पूरे शहर में भयानक सुनामी आई. शहर के सभी लोग डूब गए, जिसमें एक रामा का परिवार भी था. लेकिन रामा को इस बात की भनक तक नहीं लगी, वो अपनी ऊंची बिल्डिंग वाले ऑफिस में रातभर काम करता रहा.
Image Credit: MetaAI
देर रात जब वो ऑफिस से निकला तो हर तरफ पानी देखकर घबरा गया. घर पर फोन किया तो किसी ने उठाया नहीं. जैसे तैसे वो अपने घर तक पहुंचा वो पाया कि एक भी शख्स नहीं, सभी सुनामी में बह गए.
Image Credit: MetaAI
उस दिन रामा बहुत रोया और उसे परिवार के साथ समय न बिताने का मलाल होने लगा. लेकिन अब वो चाहकर भी कुछ नहीं कर सकता था, जिसके लिए वो कमा रहा था अब उनमें से एक भी शख्स जिंदा नहीं बचा.
Image Credit: MetaAI
और देखें
A.R.Rahman का पूरा नाम जानते हैं आप?
सिर से पैर तक की बीमारियों का इलाज है ये पत्ते, मिलते हैं मुफ्त में
हे भगवान! 100 किलोमीटर लंबा जाम, 12 दिनों तक अटकी गाड़ियां
बोलने से पहले क्यों एक बार सोच लेना चाहिए!
Click Here