इस मुगल बादशाह की पत्नी और मां दोनों थीं हिंदू
Story created by Renu Chouhan
16/09/2025 मुगलों ने अपने साम्राज्य को फैलाने के लिए हिंदू राजाओं के राज्यों को छीना.
Image Credit: Openart
मुगलों की मंशा हमेशा से ही मुगल सल्तनत को बढ़ाना ही रही, जिसके लिए वो बाकी धर्मों के राजाओं से युद्ध करते थे.
Image Credit: Openart
Image Credit: Openart
लेकिन मुगल शासकों में एक मुगल बादशाह बहुत ही अलग था.
इस बादशाह ने हिंदुओं का खात्मा नहीं बल्कि हिंदू रानी से शादी की और उनकी मां भी एक हिंदू ही थी.
Image Credit: Grok
ये मुगल शासक और कोई नहीं बल्कि अकबर का बेटा जहांगीर था.
Image Credit: Grok
अकबर ने राजपूत राजकुमारी जोधाबाई से शादी की थी, जिससे उन्हें बेटा था जहांगीर.
Image Credit: Openart
जहांगीर की पत्नी जगतमल की बेटी मणमती बाई भी हिंदू ही थी.
Image Credit: Unsplash
यानी जहांगीर ही वह मुगल बादशाह था जिसकी मां जोधाबाई और पत्नी मणमती बाई दोनों ही हिंदू थीं.
Image Credit: Grok
और देखें
बच्चों को रोज़ाना कितने बादाम खिलाने चाहिए?
किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?
10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों
दिमाग तेज़ कैसे करें?
Click Here