शाहजहां ने क्या-क्या बनवाया?

शाहजहां ने क्या-क्या बनवाया?

Image credit: Lexica
Byline: Renu Chouhan

ताजमहल

Image credit: Lexica

क्या आपको मालूम है कि ताजमहल के अलावा शाहजहां ने और भी बहुत कुछ भारत में बनवाया, चलिए बताते हैं.

सबसे पहले ये जानिए कि शाहजहां ने 1628 से 1658 तक यानी 30 सालों तक शासन किया.

शाहजहां

Image credit: Lexica

ताजमहल को शाहजहां ने आगरा में यमुना नदी के किनारे वर्ष 1648 में बनवा लिया था, हालांकि इससे पहले भी वहां शाहजहां अपने कार्यक्रम किया करते थे.

ताजमहल

Image credit: Lexica

ताजमहल भारत की एकलौती ऐसी धरोहर है जो दुनिया के 7 अजूबों में शामिल है.

7 अजूबे

Image credit: Unsplash

आगरा की ही एक और प्रसिद्ध जगह आगरा किला का भी सुधार कार्य शाहजहां ने ही अपने शासन काल में करवाया.

आगरा किला

Image credit: Unsplash

इसी किले में मौजूद है खूबसूरत मोती मस्जिद, जिसका निर्माण भी शाहजहां ने ही किया था.

मोती मस्जिद

Image credit: Unsplash

ताजमहल और आगरा किला के बाद शाहजहां ने यहां एक और जामा मस्जिद बनवाई थी. जो कि आगरा किले के पास ही मौजूद है.

जामा मस्जिद, आगरा

Image credit: Unsplash

दिल्ली का लाल किला भी शाहजहां ने बनवाया, ये भी 6 अप्रैल 1648 में बनकर तैयार हो गया था.

लाल किला

Image credit: Unsplash

भारत की सबसे मस्जिदों में से एक जामा मस्जिद को भी शाहजहां ने ही बनवाया था, जो 1644 से 1656 के बीच बनकर तैयार हो गई थी.

जामा मस्जिद

Image credit: Unsplash


जयपुर में मौजूद खूबसूरत शीश महल का निर्माण कार्य भी बादशाह शाहजहां ने ही करवाया था.

शीश महल

Image credit: Unsplash

और देखें

भारत का वो खूबसूरत राज्य, जिसकी नहीं है राजधानी

मुगल साम्राज्य की सबसे शक्तिशाली रानी, 16 साल संभाली गद्दी

वो मुगल राजकुमारी जिसे पिता ने ही 20 साल रखा कैद

मुगलों ने भारत में सबसे पहले क्या बनवाया?

क्लिक करें