इन 2 चीज़ों का शौकीन था अकबर, बना रखे थे 'बॉडीगार्ड'
Story created by Renu Chouhan
11/12/2024 मुगल बादशाह अकबर बाकी मुगल शासकों में से सबसे शांत और कला पसंद माना जाता था.
Image Credit : Openart
लेकिन कला के अलावा अकबर को दो चीज़ों बहुत शौक था, वो थे युद्ध में इस्तेमाल किए जाने वाले हाथी और घोड़े.
Image Credit: Openart
इसके अलावा अकबर के पास एक शक्तिशाली तोपखाना भी था, तोपों में भी अकबर को बहुत दिलचस्पी थी.
Image Credit: Openart
उसने ऐसी तोपें बनवाई थीं जिनके हिस्सों को अलग करके उन्हें हाथियों या ऊंटों पर लादा जा सकता था.
Image Credit: Openart
ये तोपें किलों को भेदने के लिए बनवाईं गई थीं. इनमें से कुछ तो इतनी भारी थीं कि उन्हें खींचने के लिए 100-200 बैल और अनेक हाथियों की जरूरत पड़ती थी.
Image Credit: Openart
बादशाह अकबर जब भी राजधानी से बाहर जाता, हल्की तोपों का एक शक्तिशाली तोपखाना उसके साथ जाता था.
Image Credit: Openart
वहीं, घोड़ों के लिए उसके पास एक बड़ा अस्तबल था.
Image Credit: Openart
इतना ही नहीं अकबर के अंगरक्षक यानी बॉडीगार्ड भी घुड़सवार वाले दस्ते ही थे.
Image Credit: Openart
इन अंगरक्षकों को अकबर उस समय प्रति माह लगभग 800 रुपये का वेतन भी देते थे.
Image Credit: X/AmitShah
और देखें
इस राजा के राज्य में खुले में सोने के जेवर लेकर घूमती थी प्रजा, मुगलों का था कट्टर दुश्मन
मुगलों की नाक में दम करने वाले 'शेरशाह' की कैसे हुई मौत?
कौन था राजा 'शेरखान', जिससे जान बचाकर बीच युद्धभूमि से भागा हुमायूं
16वीं शताब्दी में इस राजा ने बनवाए 1700 सराय, लोग आज भी करते हैं उनका इस्तेमाल
Click Here