IPL: सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले

image credit: Instagram/chennaiipl

प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड

आईपीएल के हर मैच में सबसे उम्दा प्रदर्शन करने वाले को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा जाता है.

क्या आप जानते हैं IPL इतिहास में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड किसे मिला है. चलिए कुछ टॉप प्लेयर्स के बारे में जानते हैं.

ज्यादा बार

image credit: Instagram/iplt20

आईपीएल में सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी एबी डिविलियर्स हैं.

एबी डिविलियर्स

image credit: Instagram/abdevilliers17
image credit: Instagram/abdevilliers17

25 बार

एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में 2008 से 2021 तक 184 मैचों में 25 बार यह अवॉर्ड जीता है.

Heading 3

क्रिस गेल

दूसरे स्थान पर क्रिस गेल हैं. गेल ने 2009 से 2021 तक 142 IPL मैचों में 22 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं.

image credit: Instagram/chrisgayle333

रोहित शर्मा

इस लिस्ट के तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम आता है. उन्होंने अब तक 262 मैच खेले हैं.

image credit: Instagram/rohitsharma45

19 बार

रोहित शर्मा ने आईपीएल में कुल 19 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं.

image credit: Instagram/rohitsharma45

महेंद्र सिंह धोनी

इस लिस्ट में अगला नाम महेंद्र सिंह धोनी का है. धोनी को आईपीएल के 271 मैचों में 18 बार यह अवॉर्ड मिल चुका है.

image credit: Instagram/chennaiipl

कोहली-वॉर्नर

विराट कोहली और डेविड वॉर्नर भी 18-18 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजे जा चुके हैं.

image credit: Instagram/iplt20

अन्य प्लेयर

रवींद्र जडेजा, युसुफ पठान, सुनील नरेन और शेन वॉटसन ने 16-16 बार यह अवॉर्ड जीते हैं.

image credit: Instagram/ chennaiipl

और देखें


बेहद ग्लैमरस है SRH की ये चीयरलीडर

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये काम करती हैं जोस बटलर की वाइफ

IPL के सबसे महंगे विदेशी प्‍लेयर्स

क्लिक करें