IPL में सबसे ज्यादा बाउंड्रीज का 'किंग' कौन?
image credit: Instagram/ royalchallengers.bengaluru विराट कोहली
आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक बाउंड्री (चौके-छक्के मिलाकर) लगाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं.
कोहली ने अब तक लीग के इतिहास में कुल 1001 बाउंड्रीज लगाए हैं.
1001 बाउंड्रीज
image credit: Instagram/ royalchallengers.bengaluru कोहली के नाम आईपीएल की 248 पारियों में 721 चौके और 280 छक्के हैं.
चौके-छक्के
image credit: Instagram/ royalchallengers.bengaluru image credit: Instagram/ shikhardofficial शिखर धवन
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर शिखर धवन है, जिन्होंने 221 पारियों में 920 बाउंड्री लगाई है.
धवन के चौके-छक्के
धवन ने आईपीएल में कुल 768 चौके और 152 छक्के लगाए हैं.
image credit: Instagram/ shikhardofficial डेविड वॉर्नर
तीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं. उन्होंने 663 चौके और 236 छक्के जड़े हैं. वॉर्नर के नाम आईपीएल में 899 बाउंड्री हैं.
image credit: Instagram/davidwarner31 रोहित शर्मा
इस मामले में चौथे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जिनके नाम अब तक आईपीएल में 885 बाउंड्री है.
image credit: Instagram/rohitsharma45 इतने चौके-छक्के
रोहित ने कुल 603 चौके और 282 छक्के जड़े हैं.
image credit: Instagram/rohitsharma45 क्रिस गेल
पांचवें नंबर पर क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 761 बाउंड्रीज लगाए हैं. उनके नाम 405 चौके और 357 छक्के हैं
image credit: Instagram/chrisgayle333 और देखें
बेहद ग्लैमरस है SRH की ये चीयरलीडर
कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात
ये काम करती हैं जोस बटलर की वाइफ
IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स
क्लिक करें