दुनिया के सबसे खूबसूरत पक्षी, देखते ही रह जाएंगे
Story created by Renu Chouhan
06/08/2024
वुड डक - इसे कैरोलीन डक भी कहते हैं, ये नॉर्थ अमेरिका में पाया जाता है. इस पक्षी का नर मादा से ज्यादा खूबसूरत होता है.
Image Credit: Pixabay
हायसिंथ मकाउ - ये तोता अमेरिका में पाया जाता है और काफी बड़ा होता है. साथ ही बहुत सुंदर भी.
Image Credit: Pixabay
कील-बिल्ड टकॉन - इस पक्षी की खासियत होती है इसकी रंगबिरंगी चोंच. ये मेक्सिको के जंगलों में पाया जाता है.
Image Credit: Pixabay
स्कारलेट मकाउ - पीले, नीले और लाल रंग के बड़े पंखों वाला ये तोता अमेरिका के जंगलों में पाया जाता है.
Image Credit: Pixabay
मोर- इसके पंखों की खूबसूरती की वजह से ही मोर भारत का राष्ट्रीय पक्षी है.
Image Credit: Pixabay
गोल्डन फीसेंट - इसे चाइनीज़ फीसेंट और इसे हिंदी में इंद्रधनुषी तीतर भी कहते हैं. ये खासकर चीन और यूके में पाया जाता है.
Image Credit: Pixabay
वैक्सविंग - यू.एस और कनाडा में पाया जाने वाले इस पक्षी की खासियत होती है सिर पर क्राउन और पंखों के आखिर में काला, पीला और लाल रंग.
Image Credit: Pixabay
अटलांटिक पफिन - इसे सिर्फ पफिन भी कहते हैं, ये अटलांटिक महासागर में पाया जाने वाला एकतौला पफिन नेटिव पक्षी है.
Image Credit: Pixabay
पैराडाइज़ टैनेजर - मीडियम साइज़ के इन पक्षियों की खासियत होती है रंग-बिरंगे पंख. ये पीले, लाल, काले और नीले रंगों के पंखों की वजह से बहुत खूबसूरत लगता है.
Image Credit: Pixabay
स्प्लेनडीड फेरीरेन - ये पक्षी ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है, इसकी खासियत होती है नीले पंख. इसे सिर्फ स्प्लेनडीड रेन भी कहते हैं.
Image Credit: Pixabay
और देखें
बिना दिल के जिंदा रहते हैं ये 8 जानवर
10 जानवर जिनमें नहीं होता दिमाग
मांगुर मछली पर सरकार ने क्यों लगाया हुआ है बैन?
इंसान जितना बड़ा ये पक्षी खा जाता है पूरा मगरमच्छ
Click Here