गजब जादुई AI चश्मा, हवा में उंगली घुमाने पर क्लिक करेगा फोटो

Story created by Renu Chouhan

18/09/2025

फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप की मालिक कंपनी मेटा ने अब एक चश्मा लॉन्च कर दिया है.

Image Credit:  Unsplash

ये कोई ऐसा-वैसा नहीं बल्कि AI चश्मा है. 

Image Credit:  Meta

इसका नाम है मेटा रे-बैन डिस्प्ले स्मार्ट ग्लास.

Image Credit:  Meta

डिज़ाइन के साथ-साथ इस चश्मे में फीचर भी बेहद कमाल के मिलते हैं. 

Image Credit:  Unsplash

ये रे-बैन डिस्प्ले एक सेंसर-पैक ब्रैसलेट के साथ के साथ आता है जिसे न्यूरल बैंड नाम दिया गया है.

Image Credit:  Meta

यह आपको धीमे से ही उंगलियों को घुमाकर चश्मे को कंट्रोल करने देता है.

Image Credit:  Meta

यानी आपको चश्मे को कंट्रोल करने के लिए सिर्फ एक ब्रैसलेट पहनना होगा. 

Image Credit:  Meta

और फिर आप बिना अपना फोन छुए सिर्फ उंगलियों के इशारे पर मैसेज भेज सकते हैं, कॉल कर सकते हैं.

Image Credit:  Unsplash

इसकी बढ़िया बैटरी के साथ-साथ 12 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी है. 32 जीबी फ्लैश स्टोरेज के साथ इसमें 2 कस्ट बिल्ट ओपन ईयर स्पीकर भी हैं. 

Image Credit:  Meta

इसकी कीमत $ 799 है. भारतीय रुपए में बात करें तो यह कीमत लगभग 70 हजार रुपए होगी.

Image Credit:  Meta

और देखें

धूप में मालिश करने के इन 6 फायदों के बारे में जानते हैं आप?

महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?

सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण

दिमाग तो तेज़ करते हैं ये 10 फूड

Click Here