25 दिसंबर : पूरी दुनिया में मनाया जाता है क्रिसमस का त्योहार

Story created by Renu Chouhan

25/12/2024

देश-दुनिया के इतिहास में 25 दिसंबर की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है:-

Image Credit : Openart

1771 में मुगल शासक शाह आलम द्वितीय मराठाओं के संरक्षण में दिल्ली के सिंहासन पर बैठे.

Image Credit: Openart

1918 में मिस्र के सैन्य अधिकारी और राजनेता अनवर सादात का जन्म. वह 1970 में मिस्र के राष्ट्रपति बने. उनकी 1981 में हत्या कर दी गई थी. उन्होंने इजराइल के साथ शांति प्रक्रिया की शुरूआत की और इसके लिए उन्हें 1978 में नोबेल शांति पुरस्कार से नवाजा गया.

Image Credit: Unsplash

1949 में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का जन्म. वह 1990-93, 1997-98 और 2013-17 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे.

Image Credit:  X/junaidranaPMLN

1977 में ब्रिटेन के जगप्रसिद्ध कॉमेडियन और फिल्म निर्देशक चार्ली चैपलिन का निधन. उन्हें मूक फिल्मों का युगपुरुष माना जाता है. उनका निधन स्विट्जरलैंड में हुआ.

Image Credit:  X/Sirilux

1989 में रोमानिया के अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलाए चाउसेस्कू और उनकी पत्नी एलेना को राष्ट्र के खिलाफ अपराधों का दोषी पाया गया और गोली से उड़ा दिया गया.

Image Credit:  X/catchwreck3

1991 में मिखाइल गोर्बाचेव के सोवियत संघ के राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के साथ ही सोवियत संघ के पतन की शुरुआत हुई.

Image Credit:  X/vishy64theking

1924 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जन्म. वह 1996 और फिर 1998 से 2004 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे.

Image Credit:  X/VasundharaBJP

और देखें

नागा साधु क्या खाते हैं?

महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?

कुंभ, अर्ध कुंभ और महाकुंभ...जानिए क्या है फर्क

महाकुंभ हर 12 साल में क्यों होता है?

Click Here