मुथैया मुरलीधरन की भारतीय पत्नी से मिलिए
image credit: Instagram/madhimalar पर्सनल लाइफ
सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिन कोच व पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन की पर्सनल लाइफ काफी दिलचस्प है.
मुरलीधरन ने भारतीय लड़की से शादी की है और वो 2 बच्चों के पिता हैं.
भारतीय है वाइफ
image credit: Instagram/madhimalar मुरलीधन की वाइफ का नाम मधिमलार रामामूर्ति है, जो चेन्नई की रहने वाली हैं.
नाम
image credit: Instagram/madhimalar image credit: Instagram/madhimalar परफेक्ट जोड़ी
मधिमलार और मुरलीधरन की जोड़ी काफी परफेक्ट है.
Heading 3
लव स्टोरी
इन दोनों की लव स्टोरी में लोकप्रिय तमिल अभिनेता वागई चंद्रशेखर ने अहम भूमिका निभाई थी.
image credit: Instagram/madhimalar सगाई
मुथैया मुरलीधरन पहली मुलाकात में ही मधिमलार से घुल मिल गए. फिर दोनों की सगाई हुई.
image credit: Instagram/madhimalar शादी
इसके बाद कपल ने मार्च 2005 को चेन्नई में पारंपरिक तमिल रीति रिवाज के साथ शादी कर ली.
image credit: Instagram/madhimalar बेहद गॉर्जियस
मधि मलार बेहद खूबसूरत और गॉर्जियस हैं. वो इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं.
image credit: Instagram/madhimalar पेशा
मुरलीधरन की वाइफ मधि मलार एक Entrepreneur हैं.
image credit: Instagram/madhimalar फिटनेस का राज
मधिमलार फिटनेस का खास ख्याल रखती हैं. वो अक्सर अपनी जिम सेशन की तस्वीरें व वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
image credit: Instagram/madhimalar और देखें
बेहद ग्लैमरस है SRH की ये चीयरलीडर
कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात
ये काम करती हैं जोस बटलर की वाइफ
IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स
क्लिक करें