LSG Mentor की एक्ट्रेस वाइफ से मिलिए
image credit: Instagram/ sagarikaghatge एक्ट्रेस से शादी
क्रिकेट और बॉलीवुड का पुराना नाता रहा है. कई क्रिकेटर्स ने एक्ट्रेसेेज से शादी रचाई है. LSG के मेंटॉर इन्हीं में से एक हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर जहीर खान हैं, जिनकी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं.
जहीर खान की वाइफ
image credit: Instagram/ sagarikaghatge जहीर खान की वाइफ का नाम सागरिका घाटगे हैं, जो अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं.
नाम
image credit: Instagram/ sagarikaghatge image credit: Instagram/ sagarikaghatge विवाह
जहीर खान ने साल 2017 में सागरिका घाटगे से विवाह किया था.
Heading 3
चर्चे में थी शादी
दोनों की शादी खूब चर्चे में रही थी. क्योंकि जहीर और सागरिका अलग-अलग धर्म से आते हैं.
image credit: Instagram/ sagarikaghatge परिवार की सोच
सागरिका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके माता-पिता बहुत प्रोग्रेसिव सोच के थे.
image credit: Instagram/ sagarikaghatge रिश्ते को स्वीकार
उन्होंने जहीर खान के साथ उनके रिश्ते को स्वीकार किया.
image credit: Instagram/ sagarikaghatge चर्चित फिल्म
एक्टर शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे इंडिया' में सागरिका ने अहम किरदार निभाया था. जिसके बाद से वो फेमस हुईं
image credit: Instagram/ sagarikaghatge रोमांटिक जोड़ी
जहीर और सागरिका की जोड़ी काफी रोमांटिक है. दोनों सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
image credit: Instagram/ sagarikaghatge और देखें
बेहद ग्लैमरस है SRH की ये चीयरलीडर
कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात
ये काम करती हैं जोस बटलर की वाइफ
IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स
क्लिक करें