अभिषेक शर्मा की फैमिली में कौन-कौन?

image credit: Instagram/abhisheksharma_4

चर्चे में अभिषेक शर्मा

जब अभिषेेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 141 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली, तो वे सबकी चर्चा में आ गए.

वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते हैं. आज जानें उनकी फैमिली के बारे में.

फैमिली

image credit: Instagram/abhisheksharma_4

24 वर्षीय अभिषेक शर्मा का जन्म 4 सितंबर 2000 में पंजाब के अमृतसर में हुआ.

जन्म

image credit: Instagram/abhisheksharma_4
image credit: Instagram/abhisheksharma_4

फैमिली का सपोर्ट

अभिषेक शर्मा का मैच जब भी होता है, तो उनकी फैमिली से स्टेडियम में कोई ना कोई उन्हें सपोर्ट करने के लिए मौजूद रहता है.

Heading 3

माता-पिता थे मौजूद

जब अभिषेक शर्मा ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा था, तब स्टैंड्स में उनके माता-पिता मौजूद थे.

image credit: Instagram/abhisheksharma_4

माता-पिता का नाम

अभिषेक शर्मा के माता का नाम मंजू शर्मा है और उनके पिता का नाम राजकुमार शर्मा है.

image credit: Instagram/abhisheksharma_4

पिता भी क्रिकेटर

अभिषेक को क्रिकेट खेलने की प्रेरणा उनके पिता से ही मिली क्योंकि उनके पिता राजकुमार शर्मा भी क्रिकेट खेलते थे.

image credit: Instagram/abhisheksharma_4

ट्रेनिंग

अभिषेक की पहली ट्रेनिंग उनके पिता राजकुमार शर्मा ने दी. अभिषेक 7-8 साल से ही ग्राउंड जाने लगे थे.

image credit: Instagram/abhisheksharma_4

बहन

अभिषेक शर्मा की एक बहन का नाम कोमल शर्मा है, जो अक्सर स्टैंड में मौजूद रहती हैं.

image credit: Instagram/abhisheksharma_4

क्वालिटी टाइम

अभिषेक शर्मा अक्सर अपनी फैमिली संग क्वालिटी टाइम बिताते नजर आते हैं.

image credit: Instagram/abhisheksharma_4

और देखें


बेहद ग्लैमरस है SRH की ये चीयरलीडर

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये काम करती हैं जोस बटलर की वाइफ

IPL के सबसे महंगे विदेशी प्‍लेयर्स

क्लिक करें