ये हैं RR क्रिकेटर्स की खूबसूरत पत्नियां

image credit: Instagram/wanindu_49_waniya

शादीशुदा प्लेयर्स

राजस्थान रॉयल्स टीम में कई ऐसे क्रिकेटर्स हैं, जिनकी शादी हो चुकी है. मिलिए इनमें से कुछ की वाइफ से.

बाएं हाथ के बैटर नीतीश राणा की वाइफ साची मारवाह हैं. ज्यादातर मैच में वो स्टैंड्स में चीयर करती नजर आती हैं.

नीतीश राणा वाइफ

image credit: Instagram/saachi.marwah

राणा ने साची संग 2019 में शादी की थी. वो पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं, जिन्हें कई पुरस्कार मिल चुके हैं.

शादी

image credit: Instagram/saachi.marwah
image credit: Instagram/shetmyer

शिमरोन हेटमायर वाइफ

शिमरोन हेटमायर की वाइफ निरवानी हैं. वो पेशे से एक सुपर मॉडल हैं.

Heading 3

वानिंदु हसरंगा वाइफ

राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा की वाइफ विंदिया पदमापेरुमा हैं. दोनों ने 2023 में शादी रचाई थी.

image credit: Instagram/wanindu_49_waniya

संजू सैमसन वाइफ

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने 22 दिसंबर 2018 को लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड चारुलता से शादी रचाई थी.

image credit: Instagram/imsanjusamson

मुलाकात

शादी से पहले संजू और चारुलता ने करीब 5 साल तक एक-दूसरे के संग डेट किया था. दोनों की मुलाकात कॉलेज के दौरान हुई.

image credit: Instagram/imsanjusamson

संदीप शर्मा वाइफ

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा भी शादीशुदा हैं. उनकी वाइफ का नाम ताशा सात्विक है.

image credit: Instagram/thesandeepsharma

पेशा

ताशा ब्लॉगिंग भी करती हैं और खुद को Entrepreneur बताती हैं.

image credit: Instagram/thesandeepsharma

तुषार देशपांडे

तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे की वाइफ का नाम नाभा गद्दमवार हैं. दोनों ने साल 2023 में शादी रचाई थी.

image credit: Instagram/tushardeshpande96

और देखें


बेहद ग्लैमरस है SRH की ये चीयरलीडर

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये काम करती हैं जोस बटलर की वाइफ

IPL के सबसे महंगे विदेशी प्‍लेयर्स

क्लिक करें