CSK प्लेयर्स की खूबसूरत पत्नियों से मिलिए
image credit: Instagram/rashwin99
शादीशुदा क्रिकेटर्स
चेन्नई सुपर किंग्स के कई खिलाड़ी शादीशुदा हैं. इन क्रिकेटर्स की पत्नियां स्टेडियम से अक्सर चीयर करती नजर आती हैं.
दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की वाइफ साक्षी हैं, जिन्हें अक्सर स्टैंड्स में सपोर्ट करते हुए देखा जाता है.
महेंद्र सिंह धोनी वाइफ
image credit: Instagram/sakshisingh_r
एमएस धोनी और साक्षी सिंह ने जुलाई 2010 में शादी की थी. इसके बाद 2015 में दोनों एक बेटी जीवा के पेरेंट्स बने.
शादी
image credit: Instagram/sakshisingh_r
image credit: Instagram/royalnavghan
रवींद्र जडेजा वाइफ
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की वाइफ रिवाबा हैं, जो एक MLA हैं.
Heading 3
शादी की तारीख
जडेजा ने 17 अप्रैल 2016 को रिवाबा से शादी की थी. दोनों की एक बेटी है.
image credit: Instagram/royalnavghan
शिवम दुबे वाइफ
CSK के घातक बैटर शिवम दुबे की वाइफ अंजुम खान हैं. इनके 2 बच्चे हैं.
image credit: Instagram/dubeshivam
विजय शंकर वाइफ
विजय शंकर की वाइफ वैशाली विश्वेश्वर हैं, दोनों ने 2021 में शादी की थी.
image credit: Instagram/vijay_41
ऋतुराज गायकवाड़ वाइफ
ऋतुराज गायकवाड़ की वाइफ का नाम उत्कर्षा पवार है. वो भी एक क्रिकेटर हैं.
image credit: Instagram/ruutu.131
आर अश्विन वाइफ
आर अश्विन की पत्नी का नाम प्रीति नारायण है. वो काफी पढ़ी लिखी हैं. उन्होंने बी.टेक में स्नातक की डिग्री की है.
image credit: Instagram/rashwin99
शादी और बच्चे
दोनों ने 2011 में शादी की थी. प्रीति और अश्विन की दो बेटियां हैं.
image credit: Instagram/rashwin99
और देखें
बेहद ग्लैमरस है SRH की ये चीयरलीडर
कैसे हुई थी
चहल की धनश्री संग मुलाकात
ये काम करती हैं जोस बटलर की वाइफ
IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स
क्लिक करें