13 जनवरी : 1948 में हिन्दू-मुस्लिम एकता बनाये रखने के लिये बापू का आखिरी अनशन
Story created by Renu Chouhan
13/1/2025 देश-दुनिया के इतिहास में 13 जनवरी की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है:-
Image Credit : Openart
1709 में मुगल शासक बहादुर शाह प्रथम ने सत्ता संघर्ष में अपने भाई कमबख्श को हैदराबाद में पराजित किया, जिसकी घायल होने के कारण बाद में मौत हो गई.
Image Credit: Openart
1818 में उदयपुर के राणा ने मेवाड़ राज्य को संरक्षण प्रदान करने के लिए ब्रिटिश सरकार के साथ संधि की.
Image Credit: Openart
1849 में द्वितीय आंग्ल सिख युद्ध के दौरान चिलियांवाला की प्रसिद्ध लड़ाई शुरू हुई.
Image Credit: Openart
1948 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने हिन्दू-मुस्लिम एकता बनाये रखने के लिये कलकत्ता में आमरण अनशन शुरू किया, जो उनके जीवन का अंतिम अनशन था.
Image Credit: Unsplash
1964 में पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हिन्दू और मुसलमानों के बीच भीषण सांप्रदायिक दंगों में कम से कम 100 लोग मारे गए और 400 से ज़्यादा लोग घायल हुए.
Image Credit: Unsplash
2010 में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट के कारण जर्मनी की अर्थव्यवस्था में साल 2009 के दौरान पांच प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से इसे अब तक की सबसे बड़ी गिरावट कहा गया.
Image Credit: Unsplash
2012 में इटली के समुद्र तट पर यात्री जहाज कोस्टा कॉनकार्डिया डूबा. जहाज में सवार 4232 यात्री और चालक दल में से 15 लोगों की मौत हो गयी.
Image Credit: Unsplash
और देखें
नागा साधु क्या खाते हैं?
महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?
कुंभ, अर्ध कुंभ और महाकुंभ...जानिए क्या है फर्क
महाकुंभ हर 12 साल में क्यों होता है?
Click Here