ऋषभ पंत की रूमर्ड GF की 10 क्यूट तस्वीरें
image credit: Instagram/ishanegi_ खामोश है बल्ला
LSG के कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला भले ही न चल रहा हो, लेकिन वो अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड को लेकर खूब चर्चे में रहे हैं.
पंत की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ईशा नेगी हैं, जो सोशल मीडिया स्टार हैं.
रूमर्ड गर्लफ्रेंड
image credit: Instagram/ishanegi_ ईशा नेगी बेहद खूबसूरत हैं. वो अक्सर अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.
बेहद क्यूट
image credit: Instagram/ishanegi_ image credit: Instagram/ishanegi_ डेट
ऐसा कहा जाता है कि ये दोनों पिछले कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
Heading 3
एक दूसरे के संग तस्वीरें
इतना ही नहीं पंत और ईशा नेगी दोनों कई मौकों पर एक दूसरे के संग तस्वीरें भी शेयर कर चुके हैं.
image credit: Instagram/ishanegi_ निवासी
पंत की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ईशा नेगी उत्तराखंड की रहने वाली हैं.
image credit: Instagram/ishanegi_ पेशा
ईशा पेशे से एक एंटरप्रेन्योर और इंटीरियर डेकोर डिजाइनर हैं.
image credit: Instagram/ishanegi_ खूब करती है वर्कआउट
ईशा का फिटनेस बेमिसाल है. वो अपने आप को फिट रखने के लिए जिम में खूब वर्कआउट करती हैं.
image credit: Instagram/ishanegi_ जिम सेशन की तस्वीरें
जिम सेशन की कई तस्वीरें भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
image credit: Instagram/ishanegi_ और देखें
बेहद ग्लैमरस है SRH की ये चीयरलीडर
कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात
ये काम करती हैं जोस बटलर की वाइफ
IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स
क्लिक करें