16 अक्टूबर : लॉर्ड कर्जन ने किया बंगाल के विभाजन का फैसला
Story created by Renu Chouhan
16/10/2024 देश-दुनिया के इतिहास में 16 अक्टूबर की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है:-
Image Credit : Openart
1788 में मराठों ने शाह आलम को दिल्ली की गद्दी पर बिठाया.
Image Credit: Openart
1868 में डेनमार्क ने निकोबार द्वीप समूह के अधिकार ब्रिटेन को बेचे और इसके साथ ही भारतीय उपमहाद्वीप से डेनमार्क के दखल का आखिरी निशान भी मिट गया.
Image Credit: Unsplash
1905 में भारत के तत्कालीन वायसराय लॉर्ड कर्जन के आदेश पर बंगाल का विभाजन.
Image Credit: Openart
1934 में चीन के कम्युनिस्टों ने दस हजार किलोमीटर की यात्रा शुरू की, जिससे कम्युनिस्ट क्रांति का आधार दक्षिण-पूर्व चीन से बदलकर उत्तर पश्चिम चीन हो गया और माओ त्से तुंग चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के अविवादित नेता के रूप में उभरे.
Image Credit: Unsplash
1942 में बंगाल में आए प्रलयकारी तूफान में 40 हजार लोगों की मौत.
Image Credit: Unsplash
1951 में पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाकत अली की एक जनसभा के दौरान हत्या कर दी गई.
Image Credit: Unsplash
1964 में परमाणु स्पर्धा में शामिल होने को उत्सुक चीन ने अपने पहले परमाणु बम का सफल परीक्षण किया.
Image Credit: Unsplash
1978 में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने पाकिस्तान में फैसलाबाद टेस्ट से अपने क्रिकेट जीवन की शुरुआत की.
Image Credit: X/sachin_rt
और देखें
अंतरिक्ष में जाकर एस्ट्रोनॉट्स की क्यों बढ़ जाती है हाइट?
बचपन में इस कमरे में रहते थे गांधी जी, देखें घर की Inside Photos
ऐसे व्यक्ति जीवन में कभी नहीं होते सफल
प्याज़ काटने पर क्यों आते हैं आंसू?
Click Here