अब तक की सबसे लंबी और छोटी बजट स्पीच किसने दी?

Story created by Renu Chouhan

10/07/2024


वित्त मंत्री 23 जुलाई को आम बजट पेश करने वाली हैं, इस बजट पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं, कि आखिर इस बार सरकार कौन-कौन सी घोषणाएं करने वाली है.

Image credit: https://pib.gov.in/

ये बजट पूरे भारतवासियों के लिए बहुत खास होता है, इसीलिए इस बजट को बनाने में महीनों लग जाते हैं.

Image credit: unsplash

लेकिन सिर्फ कुछ ही घंटों में इस पूरे बजट को संसद में वित्त मंत्री को पेश करना होता है, इस वजह से भी ये बजट बहुत खास होता है.

Image credit: X/LokSabhaSectt

आज आपको यही बता रहे हैं कि इस लंबे चौड़े बजट को कौन से वित्त मंत्री ने सबसे जल्दी सुनाया और किसने घंटों लगाए.

Image credit: Pixabay

यानी किस वित्त मंत्री ने सबसे लंबी बजट स्पीच दी और किसने सबसे छोटी.

Image credit: Pixabay



तो आपको बता दें, कि अभी तक सबसे लंबी बजट स्पीच देने का रिकॉर्ड वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पास ही है.

Image credit: X/nsitharaman


उन्होंने 2020 के आम बजट को 2 घंटे 42 मिनट तक पढ़कर सुनाया था. इसके बाद साल 2023 में 1.5 घंटे लगाए थे.

Image credit: X/nsitharaman




वहीं, 1991-92 के तत्कालीन वित्त मंत्री मनमोहन सिंह ने अभी तक का सबसे ज्यादा शब्दों (18,650) वाला बजट लिखा है.

Image credit: X/GauravPandhi

इसके बाद बारी है अभी तक के सबसे छोटी बजट स्पीच की तो ये रिकॉर्ड 1977 में वित्त मंत्री रहे हीरूभाई मुलजीभाई पटेल के नाम है.

Image credit: istock

इन्होंने सिर्फ 800 शब्दों की बजट स्पीच दी थी.

Image credit: Pixabay

और देखें

आम बजट से जुड़ी 10 जरूरी बातें

भारत का पहला बजट कब और किसने किया पेश?


बजट बनाने के लिए क्यों 7 दिन तक गुप्त कमरे में बंद रहते हैं अधिकारी?

सरकार हर साल बजट क्यों पेश करती है?

Click Here