बजट बनाने के लिए क्यों 7 दिन तक गुप्त कमरे में बंद रहते हैं अधिकारी?

Story created by Renu Chouhan

8/07/2024


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जल्द ही वित्तीय वर्ष  2024-25 बजट पेश करने वाली हैं. इस बजट पर सभी भारतीयों की नज़र रहती है.

Image credit: PTI

क्योंकि इसी के बाद पता चलता है अब आगे आने वाले समय में क्या महंगा होगा, क्या सस्ता और किन-किन चीज़ों से जीवन प्रभावित होने वाला है.

Image credit: unsplash

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ही घंटों में पेश किया जाने वाला ये बजट बहुत ही गोपनीय तरीके से बनाया जाता है.

Image credit: unsplash

यानी महीनों की मेहनत के बाद ये बजट संसद में वित्त मंत्री पेश करते हैं, इस बजट को बनने की प्रक्रिया बहुत ही गोपनीय होती है.

Image credit: X/FinMinIndia

दरअसल, आम बजट तैयार करने वाले सभी अधिकारियों को 7 दिन के लिए 1 गुप्त जगह पर भेज दिया जाता है. बजट को जो अधिकारी बनाते हैं उनका नाम कभी उजागर नहीं किया जाता.

Image credit: X/FinMinIndia

बजट बना रही इस बड़ी टीम को पूरी जांच-पड़ताल के बाद वित्त मंत्रालय के नॉर्थ ब्लॉक में ही एक गुप्त जगह पर भेज दिया जाता है.

Image credit: Unsplash


इस दौरान इन सभी अधिकारियों को मोबाइल रखने और अपने घर पर फोन से बात करने तक की मनाही होती है.

Image credit: Unsplash

यानी इस बिना इंटरनेट वाले प्रिंटिंग रूम में सिर्फ 1 फोन होता है, इस पर सिर्फ इनकमिंग कॉल की सुविधा होती है.

Image credit: Unsplash

इस दौरान जिस भी अधिकारी को अपने परिवार या घर पर बात करनी होती है, उस वक्त इंटेलिजेंस विभाग का एक ऑफिसर वहां मौजूद होता है और फोन टैप किया जाता है.

Image credit: Unsplash

इस 7 दिनों के लिए इस गुप्त कमरे में डॉक्टरों की टीम हमेशा तैनात रहती है. इतना ही नहींं, इन अधिकारियों को मिलने वाले खाने की भी जांच करके इनके पास भेजा जाता है.

Image credit: Unsplash

CCTV कैमरे हर तरफ लगे होते हैं, और आखिर में जब वित्त मंत्री संसद में बजट पेश करती हैं, उसी दौरान इन अधिकारियों को गुप्त स्थान से घर जाने की अनुमति दे दी जाती है.

Image credit: Unsplash

और देखें

 दुनिया के वो देश जो कुंवारों से वसूलते थे टैक्स

गाय की डकार से आत्मा तक, दुनिया के 11 अजीबो-गरीब टैक्स


वो मुगल राजकुमारी जिसे पिता ने ही 20 साल रखा कैद

ये हैं दुनिया के 7 अजूबे, ताजमहल के अलावा नहीं पता होंगे नाम

Click Here