भारत का पहला बजट कब और किसने किया पेश?

Story created by Renu Chouhan

9/07/2024


भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बजट बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, इसी के आधार पर भारत का भविष्य तय किया जाता है. (बजट फाइल्स की तस्वीर)

Image credit: https://pib.gov.in/

लेकिन क्या आपको मालूम है कि आखिर सबसे पहले बजट किसने पेश किया था?

Image credit: unsplash

अगर नहीं तो चलिए बताते हैं कि आज़ादी से पहले और उसके बाद सबसे पहले किसने बजट
 पेश किया था.

Image credit: Pixabay

तो आपको बता दें, सबसे पहले भारतीय बजट स्कॉटिश अर्थशास्त्री जेम्स विल्सन ने वर्ष 1860 में पेश किया था.

Image credit: X/TariqResearcher

वहीं, भारत को आज़ादी मिलने के बाद पहला बजट उस समय के वित्त मंत्री आर.के शनमुखम चेट्टी ने 26 नंवबर 1947 को पेश किया था.

Image credit: X/NayakDeep



इसके बाद 3 बार वित्त मंत्री नहीं बल्कि भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री ने भारतीय बजट पेश किया.

Image credit: X/Rahulgandhi


सबसे पहले 1958 में वित्त मंत्री टीटी कृष्णमाचारी के इस्तीफे के बाद उस समय के PM जवाहरलाल नेहरू ने बजट पेश किया.

Image credit: X/RahulGandhi



उनके बाद वर्ष 1970 में तत्कालीन वित्त मंत्री मोरारजी देसाई के इस्तीफे के बाद उस समय की PM इंदिरा गांधी ने बजट पेश किया.

Image credit: X/RahulGandhi

इसके बाद वर्ष 1987-88 में तत्कालीन वित्त मंत्री वीपी सिंह के इस्तीफे के बाद उस समय के PM राजीव गांधी ने बजट पेश किया था.

Image credit: X/RahulGandhi

और देखें

 दुनिया के वो देश जो कुंवारों से वसूलते थे टैक्स

गाय की डकार से आत्मा तक, दुनिया के 11 अजीबो-गरीब टैक्स


बजट बनाने के लिए क्यों 7 दिन तक गुप्त कमरे में बंद रहते हैं अधिकारी?

सरकार हर साल बजट क्यों पेश करती है?

Click Here