कुंभ के मेले में न करें ये 7 काम, योगी सरकार ने जारी की गाइडलाइन

Story created by Renu Chouhan

28/12/2024

कुंभ मेले में जाने का सोच रहे हैं, तो वहां पहुंचकर आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.

Image Credit: kumbh.gov.in

उत्तर प्रदेश सरकार ने कुंभ की आधिकारिक वेबसाइट पर महाकुंभ में  "न करने योग्य" बातों को लिखा है, जिसे हर श्रद्धालु को अपनाना चाहिए.

Image Credit: kumbh.gov.in

यहां जानिए वो 7 काम जो आपको महाकुंभ में नहीं करने हैं:-

Image Credit: kumbh.gov.in

1. महाकुंभ में अपने कीमती चीज़ें, फालतू खाने-पीने का सामान और कपड़ों को यहां न लाएं.

Image Credit: kumbh.gov.in

2. कुंभ में भी अजनबी लोगों पर भरोसा न करें और यूं ही किसी भी जगह पर खाना न खाएं.

Image Credit: PTI

3. नदी में नहाते समय रिवर बैरिकेडिंग या निशान लगे स्थान से आगे न जाएं.

Image Credit: PTI

4. नदियों में नहाते समय या कपड़े धोने के लिए साबुन या सर्फ का इस्तेमाल बिल्कुल न करें. ये प्रतिबंधित है.

Image Credit: Unsplash

5. किसी बीमारी से पीड़ित हो तो भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न जाएं, इससे बीमारी फैलने से बचेगी.

Image Credit: Unsplash

6. महाकुंभ के दौरान प्लास्टिक की थैलियों का इस्तेमाल बिल्कुल न करें.

Image Credit: Unsplash

7. खुले में बिल्कुल शौच न करें, इस बार 1 लाख 50 हज़ार टॉइलेट्स का इंतजाम किया गया है.

Image Credit: Lexica

और देखें

क्या कुंभ का मतलब जानते हैं आप?

नागा साधु और अघोरी बाबा में क्या अंतर होता है?

16 नहीं 17 श्रृंगार करते हैं नागा बाबा, जानिए क्या हैं वो

नागा साधु क्या खाते हैं?

Click Here