कुंभ स्नान से पहले जान लें ये 15 बातें, यात्रा हो जाएगी कुशल-मंगल
Story created by Renu Chouhan
30/12/2024
दुनिया का सबसे बड़ा अध्यात्मिक मेला 13 जनवरी से शुरू हो रहा है, इस मेले में लाखों श्रद्धालु पहुंचने वाले हैं.
Image Credit: Insta/aghori_aghori
अगर आप भी इस मेले में जा रहे हैं तो इन 15 बातों को गांठ बांध लें, ताकि आपको कोई परेशानी न आए.
Image Credit: kumbh.gov.in
1. कुंभ मेले में जाने से पहले कुंभ की वेबसाइट देखकर अपनी यात्रा का कार्यक्रम बनाये, आवास, प्रमुख आयोजन तिथियों के जानकारी के लिए मोबाइल ऐप डाउनलोड करें.
Image Credit: Insta/aghori_aghori
2. अपने डॉक्टर द्वारा सलाह दिए जाने पर ही यात्रा करें और मेले में अपने साथ दवाएं जरूर रखें.
Image Credit: kumbh.gov.in
3. कुंभ के आस-पास अस्पताल, भोजन और आपातकालीन सेवाओं आदि जैसी सुविधाओं से अवगत रहें.
Image Credit: Insta/aghori_aghori
4. आपातकालीन संपर्क नंबर जरूर अपने पास नोट करके रखें.
Image Credit: kumbh.gov.in
5. केवल उन्हीं स्नान क्षेत्रों/घाटों का उपयोग करें जो मेला प्रशासन द्वारा अधिकृत हैं. ऐसे कहीं भी मेले में न जाएं, ये आपके लिए सुरक्षित नहीं.
Image Credit: Insta/aghori_aghori
6. उपलब्ध शौचालयों एवं मूत्रालयों का प्रयोग करें. 7. कचरे के निपटान के लिए कूड़ेदान का प्रयोग करें. 8. रास्ता खोजने के लिए संकेत चिन्हों का उपयोग करें.
Image Credit: kumbh.gov.in
9. वाहनों की पार्किंग के लिए पार्किंग स्थलों का उपयोग करें तथा यातायात नियमों का पालन करें.10. मेला क्षेत्र या शहर में ठहरने के स्थान के निकटतम स्नान घाटों का उपयोग करें.
Image Credit: kumbh.gov.in
11. किसी आपत्तिजनक सामग्री के मिलने पर पुलिस या मेला प्रशासन को सूचित करें. 12. पब्लिक एड्रेस सिस्टम या किसी अन्य माध्यम से दिए गये नियमों, विनियमों और निर्देशों का पालन करें.
Image Credit: kumbh.gov.in
13. मेले के आयोजन में शामिल विभागों का सहयोग करें. 14. आप के साथी अथवा सामग्री के खो जाने पर खोया-पाया केंद्रों का उपयोग करें.
Image Credit: kumbh.gov.in
15. पर्याप्त समय को ध्यान में रखकर यात्रा की योजना बनायें आदि. इन सभी बातों का ध्यान रखेंगे तो आपकी महाकुंभ की ये यात्रा कुशल-मंगल होगी.
Image Credit: kumbh.gov.in
और देखें
महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?
नागा साधु और अघोरी बाबा में क्या अंतर होता है?
16 नहीं 17 श्रृंगार करते हैं नागा बाबा, जानिए क्या हैं वो
नागा साधु क्या खाते हैं?
Click Here