प्रयागराज को त्रिवेणी संगम क्यों कहते हैं?
Story created by Renu Chouhan
08/01/2024 ये बात आप जानते होंगे कि इलाहाबाद का नाम हाल ही में बदलकर प्रयागराज किया गया.
Image Credit: kumbh.gov.in
लेकिन इस राज्य को त्रिवेणी संगम के नाम से भी जाना जाता है, क्या आपको मालूम है क्यों?
Image Credit: kumbh.gov.in
अगर नहीं तो चलिए बताते हैं कि आखिर प्रयागराज को त्रिवेणी संगम क्यों कहते हैं.
Image Credit: kumbh.gov.in
तो त्रिवेणी का मतबल है तीन नदियां और संगम का अर्थ है मिलन. दोनों का शाब्दिक अर्थ हुआ तीन नदियों का संगम.
Image Credit: kumbh.gov.in
और प्रयागराज को त्रिवेणी संगम कहने का भी यही अर्थ है क्योंकि वहां तीन नदियों का संगम होता है.
Image Credit: kumbh.gov.in
ये तीन नदियां हैं गंगा, यमुना और सरस्वती. लेकिन भौगोलिक परिवर्तनों के कारण सरस्वती नदी सूख गई.
Image Credit: kumbh.gov.in
लेकिन मान्यता है कि सरस्वती नदी त्रिवेणी संगम में ही भूमिगत हुई है. ये गंगा और यमुना के नीचे गुप्त रूप से बहती है.
Image Credit: kumbh.gov.in
वहीं, पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक त्रिवेणी संगम को तीनों देवताओं बह्मा, विष्णु और महेश का भी संगम माना जाता है.
Image Credit: Lexica
इसी वजह से महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाना हिंदू मान्यता में पवित्र माना जाता है.
Image Credit: kumbh.gov.in
त्रिवेणी संगम के इसी धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के चलते कुंभ के दौरान यहां करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.
Image Credit: kumbh.gov.in
और देखें
महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?
नागा साधु और अघोरी बाबा में क्या अंतर होता है?
16 नहीं 17 श्रृंगार करते हैं नागा बाबा, जानिए क्या हैं वो
नागा साधु क्या खाते हैं?
Click Here