जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल को ऐसे सजाएं
जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस अवसर पर लड्डू गोपाल को सजाया जाता है और भोग लगाया जाता है.
Image Credit: Pexels
जानें ऐसे टिप्स, जिनसे आप अपने लड्डू गोपाल को सजा सकते हैं. यकीन मानिए उनकी मनोहारी छवि देखने वालों का मन मोह लेगी.
Image Credit: Pexels
जन्माष्टमी का मौका है इसलिए लड्डू गोपाल के लिए चमकीले रंगों वाले कपड़े चुनें. साथ ही उन पर मोतियों का काम हो तो पोषाक और सुंदर दिखेगी.
Image Credit: Pexels
Image Credit: Pexels
लड्डू गोपाल के वस्त्रों के बाद उन्हें सजाने के लिए छोटे मुकुट, सुंदर सा छोटा हार और कंगन का इस्तेमाल करना होता है.
Image Credit: Pexels
लड्डू गोपाल की सुंदर बांसुरी भी खरीदकर लाएं. उनके संग बांसुरी बहुत सजती है. इसे गोपाल के संग रख सकते हैं.
Image Credit: Pexels
लड्डू गोपाल के पीछे रंग-बिरंगे पर्दे या झिलमिल लाइट्स लगाएं. यह सजावट को चार-चांद लगा देती हैं.
Image Credit: Pexels
लड्डू गोपाल के आसान को पूरा फूलों से सजा दें. इसके लिए ताजे फूल जैसे गुलाब, जास्वंद या चमेली का इस्तेमाल करें.
और देखें
घर में रखे हैं लड्डू गोपाल तो जानें नियम
तरक्की के लिए चाणक्य के नियम
किस दिशा में नहीं होना चाहिए मुख्य द्वार
धन आगमन का संकेत देते हैं ये सपने
Click Here