राहुल, सैमसन और डी कॉक की IPL सैलरी

image credit: Instagram/ klrahul

दिग्‍गज खिलाड़ी

केएल राहुल, संजू सैमसन और क्विंटन डी कॉक तीनों आईपीएल के दिग्गज विकेटीकपर-बैटर हैं.

जानें इन तीनों खिलाड़ियों की आईपीएल 2025 में कितनी फीस मिलेगी.

कितनी फीस

image credit: Instagram/ qdk_12

मौजूदा सीजन में केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं.

केएल राहुल

image credit: Instagram/klrahul
image credit: Instagram/klrahul

14 करोड़ रुपये

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को 14 करोड़ रुपये में खरीदा था.

Heading 3

इस सीजन

केएल राहुल ने मौजूदा सीजन में 3 मैचों में 2 अर्धशतक की मदद से 185 रन बनाए हैं.

image credit: Instagram/klrahul

संजू सैमसन

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन हैं. उन्हें आईपीएल 2025 में टीम ने रिटेन किया है.

image credit: Instagram/imsanjusamson

18 करोड़ रुपये में रिटेन

संजू सैमसन को टीम ने 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. उन्होंने 2013 में आईपीएल में डेब्यू किया है.

image credit: Instagram/imsanjusamson

कैसा है करियर

वो अब तक आईपीएल में 173 मैचों में 3 शतक और 26 अर्धशतक की मदद से 4597 रन बना चुके हैं.

image credit: Instagram/imsanjusamson

क्विंटन डी कॉक

क्विंटन डी कॉक को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में केकेआर ने 3.60 करोड़ रुपये में खरीदा था.

image credit: Instagram/ qdk_12

कुल रन

डी कॉक ने अब तक आईपीएल में 113 मैचों में 2 शतक और 24 अर्धशतक की मदद से 3298 रन बनाए हैं.

image credit: Instagram/ qdk_12

और देखें


बेहद ग्लैमरस है SRH की ये चीयरलीडर

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये काम करती हैं जोस बटलर की वाइफ

IPL के सबसे महंगे विदेशी प्‍लेयर्स

क्लिक करें