पानी बैठकर क्यों पीना चाहिए? करीना कपूर की एक्सपर्ट ने बताया जवाब
                            
            
                            
                            
            
                            Story created by Renu Chouhan
                            
            
                            27/1/2025
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            आजकल बिज़ी लाइफ के चलते हम अपना ज्यादातर खाने पीने का काम खड़े होकर करते हैं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            कई लोगों को ऐसा लगता है कि ये काफी कूल है या इससे पर्सनैलिटी बेहतर लगती है. क्योंकि विदेशों में भी यही कल्चर है. 
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            लेकिन करीना कपूर की फूड एक्सपर्ट ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए समझाया कि आखिर पानी क्यों बैठकर ही पानी चाहिए. 
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Insta/kareenakapoorkhan
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            तो न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर ने बताया हमेशा खाना खाते और पानी पीते वक्त हमें अपने सभी सेंसेज़ खाने या पानी पर ही फोकस रखने चाहिए.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Insta/rujuta.diwekar
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            क्योंकि खाते या पीते वक्त हमें कितना पानी चाहिए इसके लिए हमारा माइंड उस पर फोकस होना चाहिए.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            इसीलिए कभी भी पानी पीते वक्त कुछ और काम न करके, सिर्फ उस मिनट यानी उस दौरान सिर्फ पानी पिएं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            इसके अलावा बैठकर पानी पीने से वो आसानी से पचता है और कई बीमारियों से बचाता है. 
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            अगर मौका मिले तो जमीन पर बैठकर पानी पिएं, खाना खाएं. क्योंकि आपकी पाचन क्रिया के लिए ये और भी बेहतर होता है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            नागा साधु क्या खाते हैं?
                            
            
                            
                            
            
                            महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?
                            
            
                            
                            
            
                            सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण
                            
            
                            
                            
            
                            दिमाग तो तेज़ करते हैं ये 10 फूड
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         Click Here