16 जनवरी : 2003 में जीवन की अंतिम अंतरिक्ष यात्रा पर रवाना हुई कल्पना चावला
Story created by Renu Chouhan
16/1/2025
देश-दुनिया के इतिहास में 16 जनवरी की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है:-
Image Credit : Openart
1681 में शिवाजी के पुत्र संभाजी का रायगढ़ के किले में राज्याभिषेक.
Image Credit: Openart
1901 में महान विद्वान महादेव गोविंद रानाडे का निधन. 1938 में बांग्ला के प्रख्यात उपन्यासकार शरत चंद्र चट्टोपाध्याय का निधन.
Image Credit: Unsplash
1969 में सोवियत अंतरिक्ष यानों 'सोयुज 4' और 'सोयुज 5' के बीच पहली बार अंतरिक्ष में सदस्यों का आदान-प्रदान हुआ.
Image Credit: Unsplash
1991 में 'पहला खाड़ी युद्ध' (अमेरिका की इराक के खिलाफ सैन्य कार्रवाई) शुरू.
Image Credit: Unsplash
1996 में हब्बल अंतरिक्ष दूरबीन के वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में 100 से अधिक नयी आकाशगंगा को खोज निकालने का दावा किया.
Image Credit: Unsplash
2003 में भारतीय मूल की कल्पना चावला दूसरी अंतरिक्ष यात्रा पर रवाना.
Image Credit: X/DrSEShinde
2024 में विदेश में रह रहे भारतीयों समेत 30 लाख से अधिक ब्रिटिश नागरिकों को चुनाव अधिनियम, 2022 लागू होने के बाद ब्रिटेन के आम चुनाव और जनमत संग्रहों में वोट करने का अधिकार वापस मिला.
Image Credit: Unsplash
और देखें
नागा साधु क्या खाते हैं?
महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?
कुंभ, अर्ध कुंभ और महाकुंभ...जानिए क्या है फर्क
महाकुंभ हर 12 साल में क्यों होता है?
Click Here