क्या करते हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे आर्यमान?
Story created by Renu Chouhan
02/09/2025
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे का नाम है महाआर्यमन सिंधिया.
Image Credit: Insta/mahaaryamanscindia
महाआर्यमन सिंधिया ने सिर्फ 29 साल की उम्र में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
Image Credit: Insta/mahaaryamanscindia
वो रिकॉर्ड है मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के अध्यक्ष बनने का.
Image Credit: PTI
महाआर्यमन सिंधिया ने अब तक से सबसे कम उम्र के मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बनने का रिकॉर्ड बनाया है.
Image Credit: Insta/mahaaryamanscindia
इनसे पहले 35 की उम्र में उनके पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया इसके अध्यक्ष बने थे.
Image Credit: PTI
वहीं, उनके पहले माधवराव सिंधिया ने 37 साल की उम्र में ये कुर्सी संभाली थी.
Image Credit: PTI
बता दें, महाआर्यमन सिंधिया साल 2023 से क्रिकेट खेल रहे हैं.
Image Credit: PTI
इन्होंने ग्वालियर क्रिकेट डिविज़न के उपाध्यक्ष के तौर पर और मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग सिंधिया कप की शुरुआत की थी.
Image Credit: Insta/mahaaryamanscindia
अब 2 सितंबर को औपचारिक ऐलान होना है और महाआर्यमन का रिकॉर्ड बुक में नाम जुड़ जाएगा.
Image Credit: PTI
और देखें
धूप में मालिश करने के इन 6 फायदों के बारे में जानते हैं आप?
खाली पेट में गैस क्यों बनती है?
सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण
दिमाग तो तेज़ करते हैं ये 10 फूड
Click Here