2035 तक खत्म हो सकती हैं ये 10 Jobs!
Story created by Renu Chouhan
04/1/2025 टेक्नोलॉजी ज़ोरों पर है. इसीलिए लोगों की जॉब पर दिनों दिन खतरा बढ़ता जा रहा है. आज आपको ऐसी ही 10 जॉब्स के बारे में बता रहे हैं.
Image Credit: Unsplash
कैशियर- कैशियर की नौकरियां कम होती जा रही हैं. अब ज्यादातर लोग खुद ही सामान स्कैन करके भुगतान करते हैं या ऑनलाइन खरीदारी करते हैं. मशीनें अब इंसानों की जगह ले रही हैं, जिससे कैशियर की जरूरत कम पड़ रही है.
Image Credit: Unsplash
ट्रैवल एजेंट- पहले लोग ट्रैवल एजेंट से टिकट बुक कराते थे, लेकिन अब ऐसा कम हो गया है. अब ज्यादातर लोग ऑनलाइन वेबसाइट्स से ही फ्लाइट और होटल बुक कर लेते हैं. लोग अब खुद ही अपना ट्रैवल प्लान कर लेते हैं, जिससे ट्रैवल एजेंट की भूमिका कम हो गई है.
Image Credit: Pixabay
लाइब्रेरी क्लर्क- अब लाइब्रेरी में ज्यादा से ज्यादा ई-बुक्स और ऑनलाइन कंटेंट आ रहे हैं. इसीलिए लाइब्रेरी में काम करने वाले क्लर्कों की जरूरत कम होती जा रही है. बहुत सारे काम अब ऑनलाइन हो रहे हैं और मशीनें भी कई काम खुद करने लगी हैं.
Image Credit: Unsplash
डाकिये- अब लोग ईमेल और दूसरे ऑनलाइन तरीकों से ज्यादा संदेश भेजते हैं. इसीलिए डाकिये की जरुरत कम होती जा रही है. चूंकि अब कम पत्र और पार्सल आते हैं, इसीलिए डाकिये की नौकरी का भविष्य अनिश्चित है.
Image Credit: Unsplash
डेटा एंट्री क्लर्क- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ऑटोमेशन की वजह से डेटा को प्रोसेस करने में अब ज्यादा समय नहीं लगता है. इससे डेटा एंट्री क्लर्कों की जरुरत कम होती जा रही है.
Image Credit: Unsplash
फैक्ट्री वर्कर- अब फैक्ट्रियों में रोबोट्स का इस्तेमाल बढ़ रहा है. मशीनें अब बहुत सारे काम खुद ही कर सकती हैं, जो पहले मजदूर किया करते थे. इससे फैक्ट्रियों में काम करने वाले लोगों की नौकरियां कम हो रही हैं.
Image Credit: Unsplash
बैंक वर्कर- अब लोग ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल ऐप्स का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं. इससे बैंक में काम करने वाले लोगों की जरुरत कम हो रही है.
Image Credit: Unsplash
टैक्सी ड्राइवर- Uber और Lyft जैसी ऐप्स के आने से टैक्सी ड्राइवरों के लिए काम कम हो गया है. अब लोग आसानी से इन ऐप्स के जरिए गाड़ी बुक कर सकते हैं, जिससे टैक्सी की जरुरत कम पड़ रही है.
Image Credit: Pixabay
फास्ट फूड में कुक्स- अब फास्ट फूड रेस्तरां में मशीनें काम करने लगी हैं. मशीनें अब बर्गर बनाने और पलटने जैसे काम खुद ही कर सकती हैं. इससे फास्ट फूड रेस्तरां में काम करने वाले लोगों की जरुरत कम हो रही है.
Image Credit: Unsplash
टेलीमार्केटर्स- अब टेलीमार्केटिंग का काम कम हो रहा है. क्योंकि अब लोग ऑनलाइन मार्केटिंग का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. कंपनियां अब मशीनों और ऑनलाइन विज्ञापनों का इस्तेमाल करके लोगों तक पहुंच रही हैं, इसीलिए टेलीमार्केटर्स की जरुरत कम पड़ रही है.
Image Credit: Unsplash
और देखें
दुनिया के 7 सबसे लंबे और भयानक ट्रैफिक जाम, 200km तक फंसे थे लोग
सिर से पैर तक की बीमारियों का इलाज है ये पत्ते, मिलते हैं मुफ्त में
हे भगवान! 100 किलोमीटर लंबा जाम, 12 दिनों तक अटकी गाड़ियां
दुनिया की सबसे अमीर PM: 40 करोड़ की घड़ियां, 23 लग्ज़री गाड़ियां और संपत्ति...
Click Here