जेफ बेजोस की मंगेतर की 'लेस ड्रेस' हुई Viral, लेकिन क्यों!

Story created by Renu Chouhan

21/1/2025

मौका था अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का, जहां विदेश में मौजूद सभी बड़ी शख्सियत पहुंची.

Image Credit:  Insta/laurenwsanchez

जैसे गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, एप्पल के सीईओ टिम कुक, भारत से रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, टिकटॉक के सीईओ शोउ जी च्यू...

Image Credit:  Insta/laurenwsanchez

इनके अलावा दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क, मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस भी पहुंचे.

Image Credit:  Insta/laurenwsanchez

इस दौरान जेफ बेजोस के साथ उनकी मंगेतर लॉरेन सांचेज भी पहुंचीं, लेकिन अलग ही वजह से वायरल हो गईं.

Image Credit:  Insta/laurenwsanchez

उनकी वायरल होने की वजह थी उनकी ड्रेस.

Image Credit:  Insta/laurenwsanchez

बता दें, लॉरेन सांचेज ने ये ड्रेस रिपीट की है. इससे पहले वो ये सेम कपड़े साल 2024 में पहनें नज़र आई थीं.

Image Credit:  Insta/laurenwsanchez

अब ट्रोलर्स ने 'दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स की मंगेतर' के टैग के साथ उनके कपड़े रिपीट करने की चॉइस पर भी सवाल उठा दिए.

Image Credit:  Insta/laurenwsanchez

बता दें, लॉरेन का ड्रेसिंग सेंस काफी कमाल का है. 55 साल की उम्र में भी उन्होंने खुद को काफी मेंटेन किया हुआ है.

Image Credit:  Insta/laurenwsanchez

सिर्फ लुक्स ही नहीं बल्कि वो एक बिजनेस वुमन होने के साथ-साथ जर्नलिस्ट, एक्टर और सोशलाइट भी हैं.

Image Credit:  Insta/laurenwsanchez

और देखें

धूप में मालिश करने के इन 6 फायदों के बारे में जानते हैं आप?

महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?

सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण

दिमाग तो तेज़ करते हैं ये 10 फूड

Click Here