जन्माष्टमी पर पूजा के लिए जरूरी हैं ये चीजें

Story Created by: Arti Mishra

हर साल जब भाद्रपद मास की अष्टमी की रात आती है तो लोग कान्‍हा के स्‍वागत में जुट जाते हैं. विधि-विधान से पूजन करते हैं.

Image Credit: Pexels

 जानें जन्माष्टमी पूजा के लिए किन चीजों की जरूरत होती है. लिस्‍ट बना लें और समान की खरीदारी कर लें. 

Image Credit: Pexels

भगवान को पंचामृत का भोग जरूर लगता है. इसे बनाने के लिए दूध, दही, घी, शहद, गंगाजल चाहिए. ये सारा सामान घर पर होना चाहिए. 

Image Credit: Pexels

Image Credit: Pexels

श्रीकृष्ण को तुलसी प्रिय है. हर भोग में तुलसी डाली जाती है. इसलिए तुलसी के पत्‍ते एकत्रित करके रखने चाहिए.

Image Credit: Pexels

ताजे फूल चाहिए. श्रीकृष्ण की पूजा में मोगरा, गुलाब, कमल आदि के फूल विशेष शुभ माने गए हैं. फूलों से ही मंदिर सजाया जाएगाा.

Image Credit: Pexels

श्रीकृष्ण को पीला रंग प्रिय है. इसलिए पूजा के समय भगवान को पीले या रेशमी वस्त्र पहनाने होंगे.

Image Credit: Pexels

भगवान को कम से कम 5 तरह के फलों का भोग लगाने होंगे. इसके लिए ताजे फल खरीद लें. ध्‍यान रहे कोई फल सड़ा ना हो.

Image Credit: Pexels

भगवान को लड्डू, पेड़ा, खीर आदि मिष्ठान का भोग लगेगा. इसे घर पर तैयार करें या बाजार से खरीदकर ले आएं. 

Image Credit: Pexels

धूप, दीपक चाहिए. देसी घी आदि खरीदकर रखें. चंदन, रोली व कलावा भी होना चाहिए. 

Image Credit: Pexels

बांसुरी व मोरपंख श्रीकृष्ण को अत्‍यंत प्रिय हैं. पूजा में इनका प्रयोग किया जाता है. 

और देखें

घर में रखे हैं लड्डू गोपाल तो जानें नियम

तरक्‍की के लिए चाणक्‍य के नियम

किस दिशा में नहीं होना चाहिए मुख्‍य द्वार

धन आगमन का संकेत देते हैं ये सपने

Image Credit: Pexels

Click Here