दुनिया के वो देश जो कुंवारों से वसूलते थे टैक्स

Story created by Renu Chouhan

8/07/2024


अभी तक आपने सैलरी पर टैक्स या फिर घर और खुद के लिए खरीदे जाने वाले जरूरी सामानों पर टैक्स के बारे में सुना होगा.

Image credit: unsplash

लेकिन क्या आपने कभी कुंवारों पर टैक्स के बारे में सुना है?

Image credit: unsplash

जी हां, दुनिया में कई ऐसे देश रहे हैं, जिन्होंने कुंवारों पर टैक्स लगाया.

Image credit: unsplash

इतना ही नहीं, जो जोड़े इस टैक्स से बचने के लिए शादी कर लेते थे लेकिन बच्चे नहीं, सरकार उन पर भी टैक्स लगाती थी.

Image credit: pmindia.gov.in

यानी ये टैक्स उन लोगों पर लगता था जो शादी और बच्चे दोनों ही नहीं करते थे.

Image credit: NDTV

जैसे प्राचीन रोम, तुर्क साम्राज्य, 1223 में फ्रांस आदि समय में कुंवारों से टैक्स वसूला जाता था.

Image credit: Lexica

सोवियत संघ में 1941-1992 के दौरान 50 वर्ष की निसंतान महिला और पुरुषों से उनकी सैलरी का 6 प्रतिशन टैक्स वसूला जाता था.

Image credit: Lexica

वहीं, 1921 में भी संयुक्त राज्य अमेरिका, मोंटाना में भी सभी कुंवारों पर 3 डॉलर का टैक्स लगाया जाता था.

Image credit: Lexica

इसके आलावा पोलैंड (1946), टर्की (1949), बुल्गारिया (1968) और फिनलैंड (1935) आदि देशों में भी कुंवारों से टैक्स वसूला जाता था.

Image credit: Lexica


लेकिन इन देशों में कुंवारों से टैक्स लेने का उद्देश्य शादी को बढ़ावा देने और संतान पैदा करने के मक्सद से ही लगाया जाता था.

Image credit: Lexica

और देखें

जानवरों की पूंछ क्यों होती है?

दुनिया के 6 सबसे जहरीले सांप


वो मुगल राजकुमारी जिसे पिता ने ही 20 साल रखा कैद

गाय की डकार से आत्मा तक, दुनिया के 11 अजीबो-गरीब टैक्स

Click Here