24 सितंबर : ISRO ने पहले ही प्रयास में मंगल पर भेजा अंतरिक्ष यान

Story created by Renu Chouhan

24/09/2024

देश दुनिया के इतिहास में 24 सितंबर की तारीख पर दर्ज कुछ महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है:-

Image Credit : Openart

1726 में ईस्ट इंडिया कंपनी को बम्बई, कलकत्ता और मद्रास में नगर निगम और महापौर की अदालत स्थापित करने का अधिकार दिया गया.

Image Credit: Openart

1859 में ढुंडू पंत ऊर्फ नाना साहेब का निधन. उनका नाम सिपाही विद्रोह में अग्रणी भूमिका निभाने वाले वीर के रूप में इतिहास में दर्ज है.

Image Credit: Openart

1861 में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली मैडम भीखाजी रुस्तम कामा का जन्म.

Image Credit: Unsplash

1971 में रूस के 90 राजनयिकों को जासूसी के आरोप में ब्रिटेन से निकाला गया.

Image Credit: Unsplash

1983 में पाकिस्तान के मशहूर क्रिकेटर हाफिज मोहम्मद के पुत्र शोएब मोहम्मद ने भारत के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की.

Image Credit: Unsplash

1990 में पूर्वी जर्मनी वारसा संधि से हटा.

Image Credit: Unsplash

2004 में हैती में तूफान के बाद आई बाढ़ में कम से कम 1,070 लोग मारे गए.

Image Credit: Unsplash

2009 में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने भारतीय उपग्रह ओशन सैट-2 समेत सात उपग्रह कक्षा में स्थापित किए.

Image Credit: Unsplash

2006 में पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने भारत के प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को वार्ता का निमंत्रण दिया.

Image Credit: Unsplash

2014 में भारत ने अपने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल करते हुए मंगल पर अपना अंतरिक्ष यान भेजा.

Image Credit: Unsplash

और देखें

अंतरिक्ष में जाकर एस्ट्रोनॉट्स की क्यों बढ़ जाती है हाइट?

भारत की इकलौती नदी जो उलटी बहती है?

लद्दाख की वो सड़क जहां बंद गाड़ियां अपने आप चलती हैं

आखिर बादलों में क्यों चमकती है बिजली?

Click Here