कितनी थी ऋषभ पंत की पहली आईपीएल Fees
image credit: Instagram/ lucknowsupergiants
नहीं चल रहे
आईपीएल 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत का मौजूदा सीजन अब तक का शो फ्लॉप जा रहा है.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा था.
सबसे महंगे प्लेयर
image credit: Instagram/ lucknowsupergiants
इतना ही नहीं फ्रेंजाइजी ने ऋषभ पंत को टीम की कप्तानी भी दी. लेकिन अब तक वो ज्यादा कुछ करामात नहीं दिखा पाए हैं.
कप्तानी भी दी
image credit: Instagram/ lucknowsupergiants
image credit: Instagram/ lucknowsupergiants
मौजूदा सीजन
मौजूदा आईपीएल सीजन में पंत ने अब तक 6 मैचों में सिर्फ 40 रन बनाए हैं.
Heading 3
स्ट्राइक रेट
इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 100 भी नहीं है. वहीं बल्ले से एक भी छक्का नहीं लगा सके हैं.
image credit: Instagram/ lucknowsupergiants
पहली फीस
क्या आपको पता है कि अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी पंत की पहली आईपीएल फीस कितनी थी. चलिए जानते हैं.
image credit: Instagram/ sagarikaghatge
डेब्यू
ऋषभ पंत ने आईपीएल 2016 में डेब्यू किया था. डेब्यू सीजन में उन्होंने 10 मैचों में 198 रन बनाए थे.
image credit: Instagram/rishabpant
दिल्ली ने खरीदा था
आईपीएल 2016 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को 1.90 करोड़ रुपये में खरीदा था.
image credit: Instagram/rishabpant
हिस्सा
ऋषभ पंत आईपीएल 2016 से 2024 तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे. इसके बाद लखनऊ में शामिल हुए.
image credit: Instagram/rishabpant
करियर
पंत ने अब तक आईपीएल में कुल 117 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 18 अर्धशतक की मदद से 3324 रन बनाए हैं.
image credit: Instagram/rishabpant
और देखें
बेहद ग्लैमरस है SRH की ये चीयरलीडर
कैसे हुई थी
चहल की धनश्री संग मुलाकात
ये काम करती हैं जोस बटलर की वाइफ
IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स
क्लिक करें