Indore में आखिर क्यों लोगों ने दबाया NOTA का बटन

Story By Renu Chouhan

इंदौर में NOTA आगे- 2024 के लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा NOTA दबाए जाने वाला प्रदेश बना इंदौर.

Image Credit: ECI

NOTA लाखों में- मध्य प्रदेश के इंदौर में लोगों ने बीजेपी के प्रत्याक्षी शंकर लालवाणी के बाद सबसे ज्यादा NOTA दबाया.

Image Credit: PTI

अभी तक इंदौर में लोगों ने 2 लाख 19 हज़ार से ज्यादा बार NOTA को दबाया.

Image Credit: PTI

फिलहाल बीजेपी के प्रत्याषी शंकर लालवाणी को इंदौर में एक तरफा जीत हासिल हो रही है.

Image Credit: X

क्या होता है नोटा- NOTA का मतलब हिंदी में 'उपरोक्त में से कोई नहीं' होता है यानी किसी मतदाता को अगर किसी पार्टी को वोट नहीं देना होता है तो वो NOTA दबा देता है.

Image Credit: PTI

ऐसा क्यों हुआ- NOTA दबाने की एक वजह यह भी हो सकती है कि इंदौर के कांग्रेस प्रत्याषी अक्षय कांति बाम आखिरी मौके पर BJP में शामिल हो गए.

Image Credit: X

बिहार को पछाड़ा- इंदौर से पहले ये NOTA रिकॉर्ड बिहार के गोपालगंज के पास था, यहां 1,27,277 लोगों ने NOTA दबाया था.

Image Credit: PTI

और देखें

Votes की गिनती कैसे होती है और कौन करता है? गिनती के बाद EVM मशीनों का क्या होता है, जानिए सबकुछ

इलेक्शन वाली स्याही की वजह से दुल्हनों ने VOTE डालने से कर दिया था इनकार, आखिर क्यों?

Photo: पूरे देश में लोकसभा चुनावों का जश्न, लेकिन गुवाहाटी में ये क्या हो रहा है

बीजेपी के एग्जिट पोल के नतीजों का बाज़ार पर दिखा असर, 20 मिनट में डूबे 20 लाख करोड़

Click Here